ETV Bharat / state

बांसवाड़ा एसिड अटैक: पीड़िता की मौत के बाद परिजनों ने संदिग्धों के घर धावा बोला - संदिग्ध

बांसवाड़ा के जोलाना गांव में कथित एसिड अटैक में महिला की गुरुवार को मौत हो गई. पीड़िता की मौके के बाद मृतका के रिश्तेदारों ने संदिग्ध आरोपियों के घर पर धावा बोल दिया. इन लोगों ने पथराव कर मकानों में तोड़फोड़ की.

author img

By

Published : Mar 22, 2019, 9:06 AM IST

बांसवाड़ा. जिले के अरथुना थाना इलाके के जोलाना गांव में कथित एसिड अटैक की वजह से महिला की मौत हो जाने पर संदिग्ध आरोपियों के घर पथराव किया गया. मृतका के रिश्तेदारों ने ऐसा मौत के करीब 10 घंटे बाद किया. अपने बचाव में आरोपी पक्ष के लोग मकानों का ताला लगा कर भाग गए हैं.


इस मामले में बताया जा रहा है कि पीड़िता शांति गांव के नजदीक अपने खेत स्थित मकान पर गाय का दूध के लिए गई थी, लेकिन बाद में वहां मूर्छित अवस्था में मिली. जोलाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने के बाद उसे बांसवाड़ा रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.


पुलिस ने बांसवाड़ा में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद महिला का शव उसके पति मान जी के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि शांति ने अपने ऊपर 3 लोगों द्वारा एसिड अटैक किए जाने की बात कही थी. वहीं, दिन भर चली उधेड़बुन के बीच शाम को आखिरकार मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया.


इसके बाद आक्रोशित पीड़ता के परिजनों ने मृतक संदिग्ध आरोपी परिवार के मकानों पर पथराव कर दिया. मकानों में काफी तोड़फोड़ की गई.हालांकि मकान खाली थे, क्योंकि हमले की आशंका को भांपते हुए आरोपी परिवार के लोगों ने शांति की मौत के बाद से ही घर बार छोड़ दिया था. इन लोगों ने अपने रिश्तेदारों के यहां पनाह ली है. पुलिस में पीड़िता के पति मान जी ने जमीन विवाद को लेकर अपने सामने रहने वाले तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है.


वहीं, फिलहाल मामले की जांच कर रही पुलिस को प्रारंभिक तौर पर मौके पर एसिड जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. मौके पर पहुंचे थाना अधिकारी गहरी लाल गुर्जर ने पुलिस बल के साथ मौके से तथ्य जुटाए हैं.


मृतका के मुंह से झाग निकल रहे थे वहीं उसकी गले में भी निशान पाए गएl इसे देखते हुए पुलिस एसिड अटैक बताए जाने की बात को मनगढ़ंत मान कर चल रही है.

बांसवाड़ा. जिले के अरथुना थाना इलाके के जोलाना गांव में कथित एसिड अटैक की वजह से महिला की मौत हो जाने पर संदिग्ध आरोपियों के घर पथराव किया गया. मृतका के रिश्तेदारों ने ऐसा मौत के करीब 10 घंटे बाद किया. अपने बचाव में आरोपी पक्ष के लोग मकानों का ताला लगा कर भाग गए हैं.


इस मामले में बताया जा रहा है कि पीड़िता शांति गांव के नजदीक अपने खेत स्थित मकान पर गाय का दूध के लिए गई थी, लेकिन बाद में वहां मूर्छित अवस्था में मिली. जोलाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने के बाद उसे बांसवाड़ा रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.


पुलिस ने बांसवाड़ा में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद महिला का शव उसके पति मान जी के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि शांति ने अपने ऊपर 3 लोगों द्वारा एसिड अटैक किए जाने की बात कही थी. वहीं, दिन भर चली उधेड़बुन के बीच शाम को आखिरकार मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया.


इसके बाद आक्रोशित पीड़ता के परिजनों ने मृतक संदिग्ध आरोपी परिवार के मकानों पर पथराव कर दिया. मकानों में काफी तोड़फोड़ की गई.हालांकि मकान खाली थे, क्योंकि हमले की आशंका को भांपते हुए आरोपी परिवार के लोगों ने शांति की मौत के बाद से ही घर बार छोड़ दिया था. इन लोगों ने अपने रिश्तेदारों के यहां पनाह ली है. पुलिस में पीड़िता के पति मान जी ने जमीन विवाद को लेकर अपने सामने रहने वाले तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है.


वहीं, फिलहाल मामले की जांच कर रही पुलिस को प्रारंभिक तौर पर मौके पर एसिड जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. मौके पर पहुंचे थाना अधिकारी गहरी लाल गुर्जर ने पुलिस बल के साथ मौके से तथ्य जुटाए हैं.


मृतका के मुंह से झाग निकल रहे थे वहीं उसकी गले में भी निशान पाए गएl इसे देखते हुए पुलिस एसिड अटैक बताए जाने की बात को मनगढ़ंत मान कर चल रही है.
Intro:कृपया घटना से संबंधित मौके की विजुअल मेल पर भी डाले गए हैंl
............................................
बांसवाड़ाl अरथुना थाना इलाके के जोलाना गांव में कथित एसिड अटैक में महिला की मौत के महज 10 घंटे बाद मृतका के रिश्तेदारों ने संदिग्ध आरोपियों के घर पर धावा बोल दियाl इन लोगों ने पथराव कर मकानों में तोड़फोड़ की और पत्थर बरसाएl हमले की आशंका को देखते हुए आरोपी पक्ष के लोग मकानों का ताला लगा कर पलायन कर गएl फिलहाल पुलिस प्ले पर नजर बनाए हुए हैंl गांव के नजदीक अपने खेत स्थित मकान पर सुबह शांति पत्नी मान जी दूध निकालने गई थी जो बाद में वहां मूर्छित अवस्था में मिलीl मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि


Body:शांति ने अपने ऊपर 3 लोगों द्वारा एसिड अटैक किए जाने की बात कही थीl जोलाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे बांसवाड़ा रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दियाl
अंतिम संस्कार के बाद भड़के रिश्तेदार
पुलिस ने बांसवाड़ा में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव पति मान जी के हवाले कर दियाl दिन भर चली उधेड़बुन के बीच शाम को आखिरकार मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गयाl इसके बाद मृतक के परिजन और रिश्तेदार


Conclusion:भड़क उठे और संदिग्ध आरोपी परिवार के मकानों पर पथराव करते हुए धावा बोल दियाl मकानों में काफी तोड़फोड़ की गईl हालांकि मकान खाली थे क्योंकि हमले की आशंका को भांपते हुए आरोपी परिवार के लोगों ने शांति की मौत के बाद से ही घर बार छोड़ दिए थेl इन लोगों ने अपने नाते रिश्तेदारों के यहां पनाह ली हैl पुलिस रिपोर्ट में मान जी ने जमीन विवाद को लेकर अपने सामने रहने वाले भूरा किशन सहित तीन जनों पर आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया थाl
एसिड अटैक की कहानी मनगढ़ंत
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन प्रारंभिक तौर पर मौके पर एसिड जैसी कोई बात सामने नहीं आईl मौके पर पहुंचे थाना अधिकारी गहरी लाल गुर्जर ने पुलिस बल के साथ मौके से तथ्य जुटाएl इस दौरान एसिड अटैक जैसा कोई तथ्य नहीं मिलाl मृतका के मुंह से झाग निकल रहे थे वहीं उसकी गले में भी निशान पाए गएl इसे देखते हुए पुलिस एसिड अटैक क्या आरोप को मनगढ़ंत मान कर चल रही हैl अगले दो-तीन दिनों में घटना से संबंधित ठोस तथ्य जुटा जाने की संभावना जताई गई हैl थाना अधिकारी के अनुसार शाम को मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गयाl मृतका के रिश्तेदारों द्वारा संदिग्ध आरोपियों के घर पर तोड़फोड़ पर थाना अधिकारी ने कहां की कानून व्यवस्था हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगाl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.