बांसवाड़ा. जिले के अरथुना थाना इलाके के जोलाना गांव में कथित एसिड अटैक की वजह से महिला की मौत हो जाने पर संदिग्ध आरोपियों के घर पथराव किया गया. मृतका के रिश्तेदारों ने ऐसा मौत के करीब 10 घंटे बाद किया. अपने बचाव में आरोपी पक्ष के लोग मकानों का ताला लगा कर भाग गए हैं.
इस मामले में बताया जा रहा है कि पीड़िता शांति गांव के नजदीक अपने खेत स्थित मकान पर गाय का दूध के लिए गई थी, लेकिन बाद में वहां मूर्छित अवस्था में मिली. जोलाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने के बाद उसे बांसवाड़ा रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बांसवाड़ा में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद महिला का शव उसके पति मान जी के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि शांति ने अपने ऊपर 3 लोगों द्वारा एसिड अटैक किए जाने की बात कही थी. वहीं, दिन भर चली उधेड़बुन के बीच शाम को आखिरकार मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
इसके बाद आक्रोशित पीड़ता के परिजनों ने मृतक संदिग्ध आरोपी परिवार के मकानों पर पथराव कर दिया. मकानों में काफी तोड़फोड़ की गई.हालांकि मकान खाली थे, क्योंकि हमले की आशंका को भांपते हुए आरोपी परिवार के लोगों ने शांति की मौत के बाद से ही घर बार छोड़ दिया था. इन लोगों ने अपने रिश्तेदारों के यहां पनाह ली है. पुलिस में पीड़िता के पति मान जी ने जमीन विवाद को लेकर अपने सामने रहने वाले तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है.
वहीं, फिलहाल मामले की जांच कर रही पुलिस को प्रारंभिक तौर पर मौके पर एसिड जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. मौके पर पहुंचे थाना अधिकारी गहरी लाल गुर्जर ने पुलिस बल के साथ मौके से तथ्य जुटाए हैं.
मृतका के मुंह से झाग निकल रहे थे वहीं उसकी गले में भी निशान पाए गएl इसे देखते हुए पुलिस एसिड अटैक बताए जाने की बात को मनगढ़ंत मान कर चल रही है.