बांसवाड़ा. शहर के राजतालाब थाने में एक युवक ने गुरुवार की सुबह खुदकुशी करने की कोशिश की. युवक को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खुदकुशी करने की कोशिश करने वाला युवक आमलिया की नई बस्ती निवासी विमल पुत्र गणेश बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उसके खिलाफ 4 जनवरी को एक नाबालिग से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था.
पुलिस का बयान: एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था और वह 3 दिन की पुलिस रिमांड पर था. इस दौरान आरोपी युवक ने राजतालाब थाने में खुदकुशी करने की कोशिश की. ऐसा करते वहां मौजूद पुलिस कांस्टेबल ने देख लिया. एसपी राजेश कुमार मीणा ने कहा, सीनियर अधिकारी से मामले की जांच करा रहे हैं. जैसे ही रिपोर्ट आएगी एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. आज ही इस मामले की रिपोर्ट आईजी ऑफिस भेज दी जाएगी.
पढ़ें: Suicide In Jaipur: बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बताई पूरी दास्तां
पुलिस ने परिजनों को नहीं दी सूचना : इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस ने आरोपी के परिजनों को कोई सूचना नहीं दी. आरोपी शहर में एक एक दुकान पर रहकर काम करता था. घटना की जानकारी एक पत्रकार ने दुकान मालिक को दी. उसने पीड़ित युवक के घरवालों को सूचित किया. परिजन गुरुवार को बांसवाड़ा पहुंचेंगे. वहीं, कुछ सवालों पर एसपी राजेश कुमार मीणा, डीएसपी सूर्यवीर सिंह और राज तालाब थाना प्रभारी रामरूप सभी ने चुप्पी साध रखी है.
पढ़ें: हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से गिरा कोचिंग छात्र, पुलिस सुसाइड अटेम्प्ट या एक्सीडेंट की कर रही जांच