घाटोल (बांसवाड़ा). मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर घाटोल पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को सख्ती दिखाई. जिसके चलते खमेरा थाना पुलिस ने घाटोल डिप्टी कमल कुमार के नेतृत्व में बिना मास्क के घूम रहे सात लोगों को गिरफ्तार कर पाबन्द किया. इस दौरान खमेरा थाना में मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक भी आयोजित की गई. जिसमें लोगों से लॉकडाउन की पालना करने की अपील की.
बता दें कि खमेरा थानाधिकारी चेलसिंह की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित हुई. बैठक में कोरोना वायरस को लेकर मॉडीफाइड लॉकडाउन एवं आने वाले रमजान पर्व एवं अक्षय तृतीया विवाह समारोह को लेकर चर्चा की गई. साथ ही थानाधिकारी ने लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
थानाधिकारी ने मॉडीफाइड लॉकडाउन की पालना करते हुए किराना, डेयरी, दवाई, बैंकमित्र सहित अति आवश्यक दुकानों का सुबह 8 से 11 बजे तकका समय तय किया. साथ ही सभी को लॉकडाउन की पालना करते हुए सरकार व प्रशासन के आदेशों की पालना कर सहयोग करने की अपील की.
यह भी पढ़ेंः जयपुरिया अस्पताल को कोविड-19 के लिए डेडीकेटेड करना अधिकारियों का सोचा समझा षड्यंत्रः कालीचरण सराफ
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अति आवश्यक होने पर प्रशासन की अनुमति के साथ ही हो कोई भी आयोजन करें. वहीं सोशल डिस्टेंस व लॉकडाउन के नियमों की पालना करें. ऐसा नहीं करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिसकी जिम्मेदारी स्वयं की रहेगी. इस दौरान विमल लालावत, विशाल कराडिया, आशीष तोलावत, अजीत गांधी, कमलेश टेलर, नरहरी सिंह चौहान सहित कई सीएलजी सदस्य मौजूद रहे.