बांसवाड़ा. जिला पुलिस को जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. उदयपुर एटीएस के साथ स्थानीय पुलिस ने मध्य प्रदेश सीमा पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. यहां मक्का की फसल के बीच एक मकान में अवैध तरीके से जुए का अड्डा चलाया जा रहा था. पुलिस ने छापा मारकर 40 जुआरियों को दबोचा और मौके से सवा तीन लाख रुपए की नकदी और 29 वाहन जब्त किए. पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया और भूमिगत हो गए.
दरअसल, पुलिस महा निरीक्षक उदयपुर रेंज विनीता ठाकुर को मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित दानपुर कस्बे के पास अंबापाड़ा गांव की सीमा पर जुए का अड्डा चलाए जाने की सूचना मिली थी. ठाकुर की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने उदयपुर एटीएस के साथ दानपुर और अंबापुरा पुलिस थाना के जाब्ते के साथ क्विक रिस्पांस टीम की संयुक्त टीम गठित की.
पुलिस टीम ने रणनीति बनाई की मौके से कोई भी व्यक्ति भाग नहीं सके इसके लिए मक्का के खेत की चारों ओर से घेराबंदी की गई और घने अंधेरे में पुलिस टीम की ओर से जुआ घर पर अचानक दबिश दी गई. पुलिस को देख कर जुआरी फसल का फायदा उठाते हुए भागने की नियत से इधर-उधर दौड़ने लगे जिन्हें खेत के बाहर खड़े पुलिसकर्मियों ने एक-एक कर दबोच लिया.
बता दें कि ये जुआ घर लक्ष्मण मईडा नाम के व्यक्ति के घर पर चलाया जा रहा था. पुलिस ने लक्ष्मण सहित सभी 40 लोगों को आरपीजीओ के तरह 3/4 एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. मौके से 3 लाख 23 हजार 820 रुपए की नगदी के अलावा 38 मोबाइल, 19 चार पहिया वाहन, 9 मोटरसाइकिल सहित 29 वाहन जब्त किए हैं.
पढ़ें- 38 साल तक सेवाएं दी, घर जाने से पहले रोडवेज को 'तीसरी आंख' का उपहार देकर जा रहे हैं बालकृष्ण
40 में से 35 मध्य प्रदेश के जुआरी
वहीं, देर रात की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए लोगों में से अधिकांश सीमावर्ती मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. 40 में से 35 लोग रतलाम, उज्जैन, राजगढ़ जिले के है. वहीं, पांच अन्य प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले के बताए गए हैं, क्योंकि जहां कार्रवाई की गई वह मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित है. ऐसे में अधिकांश लोग इसे ही अपना ठिकाना बनाते हैं जो कि चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है.
ठिकाने के बदले कमीशन
जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के अनुसार यह अड्डा अंबा पड़ा गांव के 30 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र लालू जी के खेत में स्थित घर पर चलाया जा रहा था. इसके बदले लक्ष्मण को जुआ राशि का एक हिस्सा दिया जा रहा था.