ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः पुलिस के अधिकारी और जवान भी जुड़ेंगे सैलेरी पैकेज से, मिलेंगे रुपे प्लेटिनम कार्ड - पुलिस मुख्यालय का निर्देश

राजस्थान में पुलिस महकमे के अधिकारी और जवान अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ पुलिस सैलरी पैकेज से जुड़ेंगे. इससे सभी अफसरों-कार्मिकों को रुपे प्लेटिनम कार्ड मुफ्त मिलेंगे.

रुपे प्लेटिनम कार्ड, RuPay Platinum Card
पुलिस के अधिकारी और जवान भी जुड़ेंगे सैलेरी पैकेज से
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 2:26 PM IST

बांसवाड़ा. राजस्थान में पुलिस महकमे के अधिकारी और जवान अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ पुलिस सैलरी पैकेज से जुड़ेंगे. इससे सभी अफसरों-कार्मिकों को रुपे प्लेटिनम कार्ड मुफ्त मिलेंगे, जिससे व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना या स्थायी पूर्ण विकलांगता पर 10 लाख के अतिरिक्त इंश्योरेंस सही अन्य फायदे मिलेंगे.

पढ़ेंः राजस्थान बजट 2021: Budget के पिटारे से राहत की उम्मीद, आधी आबादी ने कहा- अभी बहुत महंगाई है

इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने हाल ही एसबीआई से एमओयू साइन कर सभी जिलों में इकाई स्तर पर जवानों के बैंक खाते एसबीआई में खुलवाते हुए उन्हें पुलिस सैलरी पैकेज से जोड़ने के निर्देश दिए हैं. जिनके खाते पहले से है, वे पैकेज से सीधे जुड़ेंगे. वहीं जो एसबीआई के खाताधारी नहीं है, उन्हें उनके जल्द ही खाते खुलवाए जाएंगे.

विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (आयोजना, आधुनिकीकरण एवं कल्याण) गोविंद गुप्ता ने इस कवायद के लिए सभी जिलों में एएसपी या यूनिट के दितीय वरिष्ठतम प्रभारी अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाते हुए जिम्मेदारी सौंपी है. नोडल अधिकारी सभी कार्मिकों की सूची जुटाकर 7 दिन में इसके लिए प्रक्रिया पूरी करवाएंगे.

पढ़ेंः किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस निकालेगी पैदल मार्च, खाचरियावास ने ली तैयारियों की बैठक

पुलिस सैलरी पैकेज के लिए आवेदन पर जवान को 21 दिन में एसबीआई रुपे प्लेटिनम कार्ड उपलब्ध करवाएंगा. इसके लिए आवेदन योनो एप या ऑनलाइन भी किया जा सकेगा. रुपे प्लेटिनम कार्ड मिलने पर इसमें बीमा के अतिरिक्त कवर का फायदा लेने के लिए कार्मिकों को हर 45 दिन में कार्ड से ट्रांजेक्शन करना जरूरी होगा. विभाग में पुराने दावों के निस्तारण में देरी के हालात पर अब नोडल ब्रांच से अब नॉमिनी मनोनयन का काम प्राथमिकता से होगा.

नोडल अधिकारी बीमा के दावों का 3 दिन में परीक्षण करवाएंगे और उसे सीधे-सीधे एसबीआई जयपुर भेजा जाएगा. संबंधित बीमा कंपनी की ओर से दावा वह अस्वीकार या खारिज करने पर भी इसकी सूचना संबंधित तक नोडल के जरिए पहुंचेगी और इससे असहमति पर फिर प्रक्रिया कर तय मियाद में निस्तारण किया जाएगा. लंबित मामलों में इसी प्रक्रिया से निस्तारण में तेजी लाई जाएगी.

बांसवाड़ा. राजस्थान में पुलिस महकमे के अधिकारी और जवान अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ पुलिस सैलरी पैकेज से जुड़ेंगे. इससे सभी अफसरों-कार्मिकों को रुपे प्लेटिनम कार्ड मुफ्त मिलेंगे, जिससे व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना या स्थायी पूर्ण विकलांगता पर 10 लाख के अतिरिक्त इंश्योरेंस सही अन्य फायदे मिलेंगे.

पढ़ेंः राजस्थान बजट 2021: Budget के पिटारे से राहत की उम्मीद, आधी आबादी ने कहा- अभी बहुत महंगाई है

इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने हाल ही एसबीआई से एमओयू साइन कर सभी जिलों में इकाई स्तर पर जवानों के बैंक खाते एसबीआई में खुलवाते हुए उन्हें पुलिस सैलरी पैकेज से जोड़ने के निर्देश दिए हैं. जिनके खाते पहले से है, वे पैकेज से सीधे जुड़ेंगे. वहीं जो एसबीआई के खाताधारी नहीं है, उन्हें उनके जल्द ही खाते खुलवाए जाएंगे.

विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (आयोजना, आधुनिकीकरण एवं कल्याण) गोविंद गुप्ता ने इस कवायद के लिए सभी जिलों में एएसपी या यूनिट के दितीय वरिष्ठतम प्रभारी अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाते हुए जिम्मेदारी सौंपी है. नोडल अधिकारी सभी कार्मिकों की सूची जुटाकर 7 दिन में इसके लिए प्रक्रिया पूरी करवाएंगे.

पढ़ेंः किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस निकालेगी पैदल मार्च, खाचरियावास ने ली तैयारियों की बैठक

पुलिस सैलरी पैकेज के लिए आवेदन पर जवान को 21 दिन में एसबीआई रुपे प्लेटिनम कार्ड उपलब्ध करवाएंगा. इसके लिए आवेदन योनो एप या ऑनलाइन भी किया जा सकेगा. रुपे प्लेटिनम कार्ड मिलने पर इसमें बीमा के अतिरिक्त कवर का फायदा लेने के लिए कार्मिकों को हर 45 दिन में कार्ड से ट्रांजेक्शन करना जरूरी होगा. विभाग में पुराने दावों के निस्तारण में देरी के हालात पर अब नोडल ब्रांच से अब नॉमिनी मनोनयन का काम प्राथमिकता से होगा.

नोडल अधिकारी बीमा के दावों का 3 दिन में परीक्षण करवाएंगे और उसे सीधे-सीधे एसबीआई जयपुर भेजा जाएगा. संबंधित बीमा कंपनी की ओर से दावा वह अस्वीकार या खारिज करने पर भी इसकी सूचना संबंधित तक नोडल के जरिए पहुंचेगी और इससे असहमति पर फिर प्रक्रिया कर तय मियाद में निस्तारण किया जाएगा. लंबित मामलों में इसी प्रक्रिया से निस्तारण में तेजी लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.