ETV Bharat / state

बिना अनुमति पंचर की दुकान खोलने वाले दुकानदार की पुलिस ने की पिटाई - बिना अनुमति पंचर की दुकान खोली

बांसवाड़ा शहर के बाइपास पर एक पंचर लगाने वाले ने अपनी दुकान खोली. ऐसे में इसे पुलिस वालों को नागवार गुजरा और उन्होंने जमकर उसकी पिटाई की. पूरा वाक्या शुक्रवार का बताया गया है. फिलहाल, पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने एसपी को भी शिकायत की है.

Police beat up shopkeeper  puncture shop  puncture shop open without permission  बांसवाड़ा न्यूज  दुकानदार की पुलिस ने की पिटाई  Police beat up shopkeeper  बिना अनुमति पंचर की दुकान खोली  Opened a puncture shop without permission
दुकानदार की पुलिस ने की पिटाई
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:49 PM IST

बांसवाड़ा. शहर के बाइपास स्थित लियो सर्किल के पास कमलेश बैरागी नाम का एक पंचर वाले की दुकान है. इस पंचर वाले ने शुक्रवार सुबह 8:30 बजे अपनी दुकान खोली और दुकान पर काम करने लगा. दुकान पर काम करने वाले दो लड़के भी मौके पर पहुंचे हुए थे.

Police beat up shopkeeper  puncture shop  puncture shop open without permission  बांसवाड़ा न्यूज  दुकानदार की पुलिस ने की पिटाई  Police beat up shopkeeper  बिना अनुमति पंचर की दुकान खोली  Opened a puncture shop without permission
दुकानदार की पुलिस ने की पिटाई

हालांकि, उस समय दुकान पर कोई ग्राहक नहीं बताया गया. तभी सदर थाना पुलिस के कुछ जवान और गाड़ी मौके पर पहुंची. एक पुलिस अधिकारी डंडा लेकर गाड़ी से उतरे और दुकान की तरफ लपके. ऐसे में काम करने वाले दोनों युवक मौके से भाग छूटे और दुकानदार को उन्होंने पीटना शुरू कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दुकानदार जो कि विकलांग है और उस पर ताबड़तोड़ वार करने के बाद पुलिस अधिकारी मौके से लौट गए. इसके बाद दुकानदार कमलेश बैरागी ने दुकान बंद कर दी और दोपहर बाद पुलिस अधिकारियों से मिले और कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: विराटनगर में पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित दूल्हे की निकासी

अब इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि आखिर पुलिस की कार्रवाई सही है या फिर पंचर वाले का दुकान खोलना. फिलहाल, इस मामले में लोगों का कहना है कि पंचर की दुकान खोलना गलत है. लेकिन पुलिस का पीटना भी गलत है. ऐसे में पुलिस चाहती तो दुकान सामान्य रूप से भी बंद करा सकती थी या फिर उसका चालान भी काट सकती थी.

बांसवाड़ा. शहर के बाइपास स्थित लियो सर्किल के पास कमलेश बैरागी नाम का एक पंचर वाले की दुकान है. इस पंचर वाले ने शुक्रवार सुबह 8:30 बजे अपनी दुकान खोली और दुकान पर काम करने लगा. दुकान पर काम करने वाले दो लड़के भी मौके पर पहुंचे हुए थे.

Police beat up shopkeeper  puncture shop  puncture shop open without permission  बांसवाड़ा न्यूज  दुकानदार की पुलिस ने की पिटाई  Police beat up shopkeeper  बिना अनुमति पंचर की दुकान खोली  Opened a puncture shop without permission
दुकानदार की पुलिस ने की पिटाई

हालांकि, उस समय दुकान पर कोई ग्राहक नहीं बताया गया. तभी सदर थाना पुलिस के कुछ जवान और गाड़ी मौके पर पहुंची. एक पुलिस अधिकारी डंडा लेकर गाड़ी से उतरे और दुकान की तरफ लपके. ऐसे में काम करने वाले दोनों युवक मौके से भाग छूटे और दुकानदार को उन्होंने पीटना शुरू कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दुकानदार जो कि विकलांग है और उस पर ताबड़तोड़ वार करने के बाद पुलिस अधिकारी मौके से लौट गए. इसके बाद दुकानदार कमलेश बैरागी ने दुकान बंद कर दी और दोपहर बाद पुलिस अधिकारियों से मिले और कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: विराटनगर में पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित दूल्हे की निकासी

अब इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि आखिर पुलिस की कार्रवाई सही है या फिर पंचर वाले का दुकान खोलना. फिलहाल, इस मामले में लोगों का कहना है कि पंचर की दुकान खोलना गलत है. लेकिन पुलिस का पीटना भी गलत है. ऐसे में पुलिस चाहती तो दुकान सामान्य रूप से भी बंद करा सकती थी या फिर उसका चालान भी काट सकती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.