बांसवाड़ा. शहर की हरिजन बस्ती में रात करीब 8:30 बजे एक व्यक्ति ने शराब के नशे में दूसरे लोगों को गालियां देना शुरू कर दी. इसके बाद जमकर झगड़ा हुआ. ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को पाबंद कराया और मामले को शांत कराया है.
पढ़ें:अलवर: रामगढ़ में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 2 लोगों को लगे गोली के छर्रे
बांसवाड़ा शहर के राज तलाब चौकी क्षेत्र के कस्टम चौराहे के पीछे स्थित हरिजन बस्ती में उस समय झगड़ा हो गया जब विक्की नाम के एक युवक ने शराब के नशे में दूसरे लोगों को गालियां देना शुरु कर दी. गुस्साए युवक ने पहले पड़ोसियों को गालियां दी. उसके बाद अपनी पत्नी और बेटे को पीटा. किसी तरह दोनों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और एक घर में छुप गए. ऐसे में घटना की जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर राज तालाब चौकी प्रभारी एएसआई सरदार सिंह पहुंचे और लोगों से समझाइश की.
इधर झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठे हो गए तो उन्हें भी तितर-बितर किया गया. हरिजन बस्ती में यूं तो झगड़े आए दिन होते रहते हैं पर इस तरह कोविड-19 के समय में झगड़ा करना अपने आप में पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े करता है.