बांसवाड़ा. डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने शनिवार शाम को मध्यप्रदेश की सीमा पर जंगल में जुआ खेल रहे 21 लोगों को पकड़ा है. जिनमें से 15 लोग रतलाम के हैं. वहीं पुलिस ने मौके से करीब 3 लाख की नगदी के अलावा 4 चार पहिया वाहन भी जब्त किए हैं.
जिले में संगठित अपराध गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रत्येक जिले में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (डीएसटी) गठित की गई. टीम प्रभारियों को एसपी के निर्देशन में संगठित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर गुप्त सूचना एकत्रित की गई. सूचना में सामने आया, कि मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित पाटन थाना अंतर्गत बड़ी सरवा गांव के जंगल में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है.
सूचना के सत्यापन के बाद कुशलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक संदीप सिंह, जिला स्पेशल टीम के प्रभारी हनुमान सिंह, पाटन थाना अधिकारी रूपलाल मीणा और क्विक रिस्पांस टीम के जवानों को कार्रवाई के लिए भेजा गया.
यह भी पढ़ें. जनगणना 2021 फ्रेमवर्कः मोबाइल ऐप के साथ-साथ पेपर मोड भी रहेगा विकल्प
पुलिस को देख कर मौके पर जुआ खेल रहे लोगों में खलबली मच गई, लेकिन पुलिस ने सभी को चारों तरफ से घेर लिया. जिससे मौके से कोई भी जुआरी भाग नहीं पाया. पुलिस ने मौके से 21 लोगों को गिरफ्तार किया. जिनमें से 15 निकटवर्ती रतलाम जिले के हैं. मौके से 2 लाख 98 हजार 320 की नगदी और चार कारें भी जब्त की गई. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.