घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल कस्बे में मंगलवार को सीसीटीवी कैमरे का पोल बुजुर्ग महिला पर गिर गया. जिसके बाद हादसे में महिला के सर और चहरे पर चोट आई है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को पोल के निचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. घाटोल में मंगलवार दोपहर कस्बे के एल बी एस स्कूल के पास लगे cctv कैमरे का पोल अचानक से राह चल रहे बुजुर्ग दम्पति पर जा गिरा. हादसे में देलवाड़ा के मादली मटियापाड़ा निवासी 80 साल की एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई.
जिसे स्थानीय लोगों ने घाटोल chc पहुंचाया. वर्द्ध महिला अपने पति के साथ बैंक जा रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि घाटोल के एल बी एस स्कूल के पास लगा सीसीटीवी कैमरे का पोल पिछले कई महीनों से श्रतिग्रस्त है जिसे हटाने को लेकर ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत और पुलिस विभाग को सूचना दी. लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते आज यह हादसा हो गया.