ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : राह चल रहे बुजुर्ग दम्पत्ती पर गिरा पोल...महिला हुई घायल - rajasthan

कई महिनों से क्षतिग्रस्त पड़ा पोल आज राह चलती एक बुजुर्ग महिला के उपर गिर गया. जिससे महिला घायल हो गई. इस पोल पर एक स्कूल का सीसीटीवी कैमरा लगा होने की बात सामने आई है.

घायल महिला
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 12:13 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल कस्बे में मंगलवार को सीसीटीवी कैमरे का पोल बुजुर्ग महिला पर गिर गया. जिसके बाद हादसे में महिला के सर और चहरे पर चोट आई है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को पोल के निचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. घाटोल में मंगलवार दोपहर कस्बे के एल बी एस स्कूल के पास लगे cctv कैमरे का पोल अचानक से राह चल रहे बुजुर्ग दम्पति पर जा गिरा. हादसे में देलवाड़ा के मादली मटियापाड़ा निवासी 80 साल की एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई.

राह चल रहे बुजुर्ग दम्पत्ती पर गिरा पोल...महिला हुई घायल

जिसे स्थानीय लोगों ने घाटोल chc पहुंचाया. वर्द्ध महिला अपने पति के साथ बैंक जा रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि घाटोल के एल बी एस स्कूल के पास लगा सीसीटीवी कैमरे का पोल पिछले कई महीनों से श्रतिग्रस्त है जिसे हटाने को लेकर ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत और पुलिस विभाग को सूचना दी. लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते आज यह हादसा हो गया.

घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल कस्बे में मंगलवार को सीसीटीवी कैमरे का पोल बुजुर्ग महिला पर गिर गया. जिसके बाद हादसे में महिला के सर और चहरे पर चोट आई है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को पोल के निचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. घाटोल में मंगलवार दोपहर कस्बे के एल बी एस स्कूल के पास लगे cctv कैमरे का पोल अचानक से राह चल रहे बुजुर्ग दम्पति पर जा गिरा. हादसे में देलवाड़ा के मादली मटियापाड़ा निवासी 80 साल की एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई.

राह चल रहे बुजुर्ग दम्पत्ती पर गिरा पोल...महिला हुई घायल

जिसे स्थानीय लोगों ने घाटोल chc पहुंचाया. वर्द्ध महिला अपने पति के साथ बैंक जा रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि घाटोल के एल बी एस स्कूल के पास लगा सीसीटीवी कैमरे का पोल पिछले कई महीनों से श्रतिग्रस्त है जिसे हटाने को लेकर ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत और पुलिस विभाग को सूचना दी. लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते आज यह हादसा हो गया.

Intro:घाटोल(बांसवाडा)- घाटोल कस्बे में मंगलवार को सीसीटीवी कैमरे का पोल बुजुर्ग महिला पर गिरा
हादसे में महिला के सर और चहरे में है चोट
मोके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को पोल के निचे से निकाल अस्पताल पहुचाया महिला को। Body:घाटोल में मंगलवार दोपहर कस्बे के lbs स्कूल के समीप लगे cc tv कैमेरा का पोल अचानक से राह चल रहे बुजुर्ग दम्पति पर जा गिरा हादसे में देलवाड़ा के मादली मटियापाड़ा निवासी मोती पत्नी लालू उम्र करीब 80 वर्ष घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों ने घाटोल chc पहुचाया।वर्द्ध महिला अपने पति जे साथ बैंक जा रहे थे।ग्रामीणों ने बताया कि घाटोल के lbc स्कूल के समीप लगा सीसीटीवी कैमरे का पोल पिछले कई महीनों से श्रतिग्रस्त है जिसे हटाने को लेकर ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत व पुलिस विभाग को सूचना दी। लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.