बांसवाड़ा. कोरोना महामारी से बचाव के लिए चौराहों और सड़कों पर बाकायदा संदेशात्मक चित्र उकेरे जा रहे है. इसका मुख्य उद्देश्य आने-जाने वाले लोगों को कोविड-19 से किस प्रकार बचा जा सकता है, इस बारे में जागरूक करना है. शहर के एक प्रमुख निजी शिक्षण संस्थान की ओर से इस पहल के तहत प्रमुख चौराहों पर बीच सड़क पर इस प्रकार की पेंटिंग करवाई जा रही हैं.
इसमें लोगों को सुरक्षित रहने के लिए घर पर ही रहने का आह्वान किया गया है. साथ ही बचाव के लिए क्या-क्या विकल्प अपनाया जा सकते हैं, इसकी भी जानकारी दी गई है. कोविड-19 के खतरों को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ निजी संस्थाएं भी लोगों को सतर्क करने के लिए आगे आ रही हैं. होर्डिंग बोर्डिंग के साथ पंपलेट भी बांटे जा रहे हैं. लोगों को घर-घर जाकर अपने घर पर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
पढ़ें- कोटा: बैंक मैनेजर दूल्हे और IT एक्सपर्ट दुल्हन ने सादगी से लिए सात फेरे
उसी क्रम में अंकुर सीनियर सेकंडरी स्कूल नई पहल लेकर आया है. इसके अंतर्गत जहां लोगों की ज्यादा आवाजाही रहती है. उन सड़क मार्गों पर बाकायदा पेंटिंग करवाई जा रही है. इस पेंटिंग में कोविड-19 के खतरों को दर्शाते हुए लोगों को बचाव संबंधी उपाय भी बताए गए हैं. इसमें सबसे अधिक से 'स्टे इन होम' पर जोर दिया गया.
पढ़े- तेलंगाना से स्पेशल ट्रेन के जरिए 921 श्रमिकों की 'घर वापसी', अब जोधपुर में बसों से घर के लिए रवाना
इसके अलावा अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने और इसके लिए मास्क का इस्तेमाल करने, हाथों को धोने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का आह्वान किया गया है. इस प्रकार की पेंटिंग आधा दर्जन स्थानों पर करवाई जा रही है. इन संदेशों को सड़क पर उतार रहे चित्रकार नरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि अंकुर स्कूल के मार्फत यह पेंटिंग करवाई जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक करने के साथ बचाव के बारे में उन्हें सतर्क करना है.