बांसवाड़ा. जिले की तीन पंचायत समितियों गढ़ी, घाटोल और अरथुना में सोमवार को 69 पंचायत समिति और 10 जिला परिषद वार्ड के लिए मतदान होगा. इनके लिए 518 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक के लिए सुरक्षाकर्मियों के अतिरिक्त पांच-पांच कर्मचारियों का दल लगाया गया है. मतदान दलों को रवानगी से पहले यहां गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया.
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कोविड-19 के बाद चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों में आए बदलाव के बारे में बताया गया. आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार मतदान कर्मियों को कोविड-19 से खुद का बचाव करने के साथ-साथ मतदान के लिए आने वाले लोगों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए. पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि जहां भी जरूरत होगी तुरंत अतिरिक्त जाब्ता भेज दिया जाएगा.
पढे़ं- राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 3007 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,40,676
इस दौरान संदर्भ व्यक्तियों ने चुनाव को लेकर अलग-अलग विषय पर कर्मचारियों की शंकाओं का समाधान किया. चुनाव पर्यवेक्षक ने भी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश मालव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजकुमार सिंह भी मौजूद रहे. प्रशिक्षण के बाद मतदान कर्मियों को वाहनों के जरिए अपने अपने गंतव्य मतदान केंद्र के लिए रवानगी दी गई. इस दौरान सुबह से ही कॉलेज परिसर में मेले जैसा माहौल रहा.
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कल
चूरू. जिले में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण मतदान 23 नवंबर को होंगे. सोमवार को होने वाले मतदान के लिए रविवार दोपहर बाद मतदान दलों ने अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की. बता दें कि प्रथम चरण के तहत सोमवार सवेरे 7:30 बजे से 5 बजे तक पंचायत समिति सुजानगढ़, रतनगढ़ और बिदासर में जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान होगा. जिला मुख्यालय के केंद्रीय विद्यालय से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण और EVM सहित मतदान से संबंधित सामग्री देकर रवाना किया गया.
पढ़ें- ये कैसा न्याय! बेटी की शादी टूटने से परेशान पिता ने की आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दिए शांतिपूर्ण मतदान करवाने के निर्देश
वहीं चित्तौड़गढ़ के कपासन में भय मुक्त और शांतिपूर्ण मतदान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और रिटर्निग अधिकारी ने थाने पर जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस मोबाइल पार्टी को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश. एएसपी सिंह ने मतदान केंद्र पर निष्पक्ष मतदान कराने के लिए विशेष सतर्कता बरतने और निगरानी रखने के निर्देश दिए.