ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: पहले दिन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 9,000 से अधिक अभ्यर्थी - 9000 से अधिक अभ्यर्थियों ने लिया भाग

बांसवाड़ा में शुक्रवार से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने मिला. वहीं, दो पारियों में 9,000 से अधिक अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है. साथ ही परिक्षा के दौरान जिला प्रशासन ने कोरोना की गाइडलाइन के तहत ही अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश दिया, जिससे कोरोना की गाइडलाइन का पालन हो सके.

rajasthan news, banswara news
बांसवाड़ा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 9,000 से अधिक अभ्यर्थी
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 3:38 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुक्रवार की सुबह से ही शुरू हो गई. दोनों ही पारियों में 9,000 से अधिक अभ्यर्थियों के परीक्षा में भाग लेने की संभावना जताई गई है. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला. अधिकांश अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से डेढ़ से 2 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए. कोरोना को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी.

बांसवाड़ा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 9,000 से अधिक अभ्यर्थी

बता दें कि परिक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों पर कोरोना से बचाव के लिए दिशा निर्देश अंकित किए गए थे. अभ्यर्थियों को इनकी पालना करने के निर्देश गए थे. ऐसे में अभ्यर्थी सेंटर पर समय से पहले ही पहुंच गए. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी छह केंद्रों पर उनके हाथ धुलाने की व्यवस्था की गई थी. वहीं, केंद्र में प्रवेश के साथ ही तापमान मापने के लिए चिकित्सा विभाग की टीम भी मौजूद थी.

केंद्र में भी अभ्यर्थियों के बैठने के लिए कोविड-19 के दिशा निर्देशों के तहत दूरी रखी गई थी. परीक्षा केंद्रों के बाहर तमाम ई-मित्र खुले रखे गए, ताकि अभ्यर्थियों को अपने डॉक्यूमेंट को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही सारे परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था भी काफी तगड़ी की गई थी. शहर में जगह-जगह अभ्यर्थियों की मदद के लिए पुलिस बल लगाया गया था.

पढ़ें- बांसवाड़ा में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियां पूरी, 30 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि परीक्षा केंद्रों को लेकर अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिसकर्मी लगाए गए थे. तीनों ही दिन करीब 30 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए परीक्षा व्यवस्था की गई है.

बांसवाड़ा. जिले में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुक्रवार की सुबह से ही शुरू हो गई. दोनों ही पारियों में 9,000 से अधिक अभ्यर्थियों के परीक्षा में भाग लेने की संभावना जताई गई है. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला. अधिकांश अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से डेढ़ से 2 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए. कोरोना को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी.

बांसवाड़ा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 9,000 से अधिक अभ्यर्थी

बता दें कि परिक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों पर कोरोना से बचाव के लिए दिशा निर्देश अंकित किए गए थे. अभ्यर्थियों को इनकी पालना करने के निर्देश गए थे. ऐसे में अभ्यर्थी सेंटर पर समय से पहले ही पहुंच गए. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी छह केंद्रों पर उनके हाथ धुलाने की व्यवस्था की गई थी. वहीं, केंद्र में प्रवेश के साथ ही तापमान मापने के लिए चिकित्सा विभाग की टीम भी मौजूद थी.

केंद्र में भी अभ्यर्थियों के बैठने के लिए कोविड-19 के दिशा निर्देशों के तहत दूरी रखी गई थी. परीक्षा केंद्रों के बाहर तमाम ई-मित्र खुले रखे गए, ताकि अभ्यर्थियों को अपने डॉक्यूमेंट को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही सारे परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था भी काफी तगड़ी की गई थी. शहर में जगह-जगह अभ्यर्थियों की मदद के लिए पुलिस बल लगाया गया था.

पढ़ें- बांसवाड़ा में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियां पूरी, 30 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि परीक्षा केंद्रों को लेकर अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिसकर्मी लगाए गए थे. तीनों ही दिन करीब 30 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए परीक्षा व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.