बांसवाड़ा. ईटीवी से बातचीत के दौरान त्रिवेदी भावुक होते नजर आए. उन्होंने कहा कि शहर में 5 साल बाद जनता ने कांग्रेस को चुना है. जनता ने चुनाव के दौरान जो प्यार दिया है, उस कर्ज को उतारने का हर संभव प्रयास करूंगा.
उन्होंने कहा कि पहले जनता की बारी थी, अब उनके सपनों को साकार करने की बारी मेरी है. हमने अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है और अगले दो-तीन दिन के भीतर इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि मुख्य तौर पर सड़क नाली और बिजली की छोटी-बड़ी समस्याएं हैं, वे हमारे एक्शन प्लान में शामिल रहेंगी. इसके अलावा शहर में दो से तीन स्थानों पर बड़े पुल बनाने के अलावा सड़कों को चौड़ा करना तथा पार्क आदि का सौंदर्यीकरण उनकी प्राथमिकता होगी.
नगर परिषद लंबे समय से आर्थिक संकट का शिकार है. यहां तक कि कर्मचारियों को तनख्वाह तक समय पर नहीं मिल रही है. इस सवाल पर नव निर्वाचित सभापति ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. साल 2009 से 2014 तक हमारी पार्टी का बोर्ड था और बोर्ड 19 करोड़ रुपए की एफडी छोड़ कर गया था. उसका क्या हुआ? इसके अलावा भी किसी भी काम को करने के लिए आत्मविश्वास होना जरूरी है और हम पूरे आत्मविश्वास से शहर की जनता इस सपनों को साकार करने में जुटेंगे.
पढ़ें: उपसभापति चुनाव जितने के बाद भी बढ़ती सेंधमारी से टेंशन में 'कांग्रेस'!
कस्टम चौराहा से चेतक कंपलेक्स तक अंडर ब्रिज बनाने के सवाल पर कहा कि यह हमारे पुराने बोर्ड का विजन था और उसका पूरा प्लान भी तैयार किया गया था. लेकिन, दुर्भाग्य से हमारा बोर्ड चला गया. हम इसे निश्चित ही अपने कार्यकाल में पूरा करके रहेंगे. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा की जरूरत है हम इसके लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे.