ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में नव निर्वाचित सभापति बोले- जनता के सपनों को पूरा करने के लिए एक्शन प्लान तैयार - एक्शन प्लान तैयार

बांसवाड़ा के नव निर्वाचित सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, शपथ लेने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए. ईटीवी भारत से खास बातचीत में त्रिवेदी ने बताया कि उनके मन में शहर के विकास को लेकर किस प्रकार का सपना है और उसे धरातल पर उतारने का क्या प्लान रहेगा.

बांसवाड़ा, action plan is ready, नवनिर्वाचित सभापति
ईटीवी से बाचीत करते हुए बांसवाड़ा के नवनिर्वाचित सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 12:54 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 3:18 PM IST

बांसवाड़ा. ईटीवी से बातचीत के दौरान त्रिवेदी भावुक होते नजर आए. उन्होंने कहा कि शहर में 5 साल बाद जनता ने कांग्रेस को चुना है. जनता ने चुनाव के दौरान जो प्यार दिया है, उस कर्ज को उतारने का हर संभव प्रयास करूंगा.

उन्होंने कहा कि पहले जनता की बारी थी, अब उनके सपनों को साकार करने की बारी मेरी है. हमने अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है और अगले दो-तीन दिन के भीतर इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि मुख्य तौर पर सड़क नाली और बिजली की छोटी-बड़ी समस्याएं हैं, वे हमारे एक्शन प्लान में शामिल रहेंगी. इसके अलावा शहर में दो से तीन स्थानों पर बड़े पुल बनाने के अलावा सड़कों को चौड़ा करना तथा पार्क आदि का सौंदर्यीकरण उनकी प्राथमिकता होगी.

शपथ लेने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए नवनिर्वाचित सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी

नगर परिषद लंबे समय से आर्थिक संकट का शिकार है. यहां तक कि कर्मचारियों को तनख्वाह तक समय पर नहीं मिल रही है. इस सवाल पर नव निर्वाचित सभापति ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. साल 2009 से 2014 तक हमारी पार्टी का बोर्ड था और बोर्ड 19 करोड़ रुपए की एफडी छोड़ कर गया था. उसका क्या हुआ? इसके अलावा भी किसी भी काम को करने के लिए आत्मविश्वास होना जरूरी है और हम पूरे आत्मविश्वास से शहर की जनता इस सपनों को साकार करने में जुटेंगे.

पढ़ें: उपसभापति चुनाव जितने के बाद भी बढ़ती सेंधमारी से टेंशन में 'कांग्रेस'!

कस्टम चौराहा से चेतक कंपलेक्स तक अंडर ब्रिज बनाने के सवाल पर कहा कि यह हमारे पुराने बोर्ड का विजन था और उसका पूरा प्लान भी तैयार किया गया था. लेकिन, दुर्भाग्य से हमारा बोर्ड चला गया. हम इसे निश्चित ही अपने कार्यकाल में पूरा करके रहेंगे. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा की जरूरत है हम इसके लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे.

बांसवाड़ा. ईटीवी से बातचीत के दौरान त्रिवेदी भावुक होते नजर आए. उन्होंने कहा कि शहर में 5 साल बाद जनता ने कांग्रेस को चुना है. जनता ने चुनाव के दौरान जो प्यार दिया है, उस कर्ज को उतारने का हर संभव प्रयास करूंगा.

उन्होंने कहा कि पहले जनता की बारी थी, अब उनके सपनों को साकार करने की बारी मेरी है. हमने अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है और अगले दो-तीन दिन के भीतर इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि मुख्य तौर पर सड़क नाली और बिजली की छोटी-बड़ी समस्याएं हैं, वे हमारे एक्शन प्लान में शामिल रहेंगी. इसके अलावा शहर में दो से तीन स्थानों पर बड़े पुल बनाने के अलावा सड़कों को चौड़ा करना तथा पार्क आदि का सौंदर्यीकरण उनकी प्राथमिकता होगी.

शपथ लेने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए नवनिर्वाचित सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी

नगर परिषद लंबे समय से आर्थिक संकट का शिकार है. यहां तक कि कर्मचारियों को तनख्वाह तक समय पर नहीं मिल रही है. इस सवाल पर नव निर्वाचित सभापति ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. साल 2009 से 2014 तक हमारी पार्टी का बोर्ड था और बोर्ड 19 करोड़ रुपए की एफडी छोड़ कर गया था. उसका क्या हुआ? इसके अलावा भी किसी भी काम को करने के लिए आत्मविश्वास होना जरूरी है और हम पूरे आत्मविश्वास से शहर की जनता इस सपनों को साकार करने में जुटेंगे.

पढ़ें: उपसभापति चुनाव जितने के बाद भी बढ़ती सेंधमारी से टेंशन में 'कांग्रेस'!

कस्टम चौराहा से चेतक कंपलेक्स तक अंडर ब्रिज बनाने के सवाल पर कहा कि यह हमारे पुराने बोर्ड का विजन था और उसका पूरा प्लान भी तैयार किया गया था. लेकिन, दुर्भाग्य से हमारा बोर्ड चला गया. हम इसे निश्चित ही अपने कार्यकाल में पूरा करके रहेंगे. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा की जरूरत है हम इसके लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे.

Intro:बांसवाड़ा। बांसवाड़ा के नवनिर्वाचित सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने शपथ लेने के बाद पहली बार किसी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से बातचीत की। ईटीवी भारत से अपनी विशेष बातचीत में त्रिवेदी ने बताया कि आखिर उनके मन में शहर के विकास को लेकर किस प्रकार का सपना है और उसे जमीनी धरातल पर उतारने का क्या प्लान रहेगा।


Body:शहर में 5 साल बाद कांग्रेस को मिले भारी बहुमत को लेकर भावुक होते हुए त्रिवेदी ने कहा कि जनता ने चुनाव के दौरान जो प्यार दिया है उस कर्ज को उतारने का हर संभव प्रयास करूंगा। पहले जनता की बारी थी अब उनके सपनों को साकार करने की बारी मेरी है। हमने अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है और अगले दो-तीन दिन के भीतर इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि मुख्य तौर पर सड़क नाली और बिजली की छोटी बड़ी समस्याएं हैं वे हमारे एक्शन प्लान में शामिल रहेगी। इसके अलावा शहर में दो से तीन स्थानों पर बड़े पुल बनाने के अलावा सड़कों को चौड़ा करना तथा पार्क आदि का सौंदर्यीकरण उनकी प्राइटी में शुमार रहेगी।


Conclusion: नगर परिषद लंबे समय से आर्थिक संकट का शिकार है। यहां तक कि कर्मचारियों को तनख्वाह तक समय पर नहीं मिल रही है? सवाल पर नवनिर्वाचित सभापति ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। 2009 से 2014 तक हमारी पार्टी का बोर्ड था और बोर्ड 19 करोड रुपए की एफडी छोड़ कर गया था। उसका क्या हुआ? इसके अलावा भी किसी भी काम को करने के लिए आत्मविश्वास होना जरूरी है और हम पूरे आत्मविश्वास से शहर की जनता इस सपनों को साकार करने में जुटेंगे। कस्टम चौराहा से चेतक कंपलेक्स तक अंडर ब्रिज बनाने के सवाल पर कहा कि यह हमारे पुराने बोर्ड का विजन था और उसका पूरा प्लान भी तैयार किया गया था लेकिन दुर्भाग्य से हमारा बोर्ड चला गया। हम इसे निश्चित ही अपने कार्यकाल में पूरा करके रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा की जरूरत है हम इसके लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

121...…. जैनेंद्र त्रिवेदी नवनिर्वाचित सभापति नगर परिषद बांसवाड़ा
Last Updated : Nov 28, 2019, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.