ETV Bharat / state

Accident in Kagdi Pickup Wear : पानी के अंदर फटा वाटर बैलून, भाई की डूबने से मौत... बहन को बचाया गया - कागदी पिकअप वियर में फटा वाटर बैलून

बांसवाडा शहर के एडवेंचर स्पॉट कागदी पिकअप वियर में गुरुवार को मनोरंजन करने गए भाई-बहन हादसे का शिकार हो गए. यहां वॉटर बैलून फट (Water balloon explode accident in Banswara) गया जिससे हादसे में भाई की मौत हो गई. जबकि बहन को बचा लिया गया है.

Accident in Kagdi Pickup Wear
पानी के अंदर फटा वाटर बैलून
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 9:02 PM IST

बांसवाड़ा. शहर के कागदी पिकअप वियर में गुरुवार देर शाम एक जबरदस्त हादसा हो गया. वाटर बैलून अचानक फटने से (Water balloon explode accident in Banswara) एक युवक और युवती पानी में डूब गए. युवती को तो किसी तरह बचा लिया गया लेकिन युवक की डूबने से मौत हो गई है. युवक के शव और युवती को एंबुलेंस से महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया है.

मौके से मिली जानकारी के अनुसार, देवदा निवासी विजय पुत्र दिनेश नाम का युवक और उसके परिजन शहर में हुई एक शादी के रिसेप्शन में आए थे. विजय और उसकी बहन गुरुवार दोपहर बाद शहर के कागदी पिकअप वियर में घूमने के लिए गए. इसी दौरान उन्होंने वाटर बैलून की सवारी की. तभी हादसा हो गया और दोनों वाटर बैलून से सीधे पानी में जा गिरे.

पढ़ें: Couple Attempted Suicide in Banswara: प्रेमी युगल ने जहरीली दवा का किया सेवन, हालत गंभीर

2 दिन पहले हुई बांसवाड़ा शहर में एक शादी समारोह के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए पूरा परिवार आया था. शाहरुख अजीम और नदीम ने बताया कि वे मौके पर मौजूद थे जब वाटर बैलून से युवक और युवती पानी में गिरे. उन्होंने सेफ्टी जैकेट भी नहीं पहना हुआ था. जैसे ही हमने देखा तो हम पानी में कूद गए और युवती को निकाल लाए. पानी में कीचड़ ज्यादा था, इसलिए युवक को बचाने की तमाम कोशिशें बेकार गईं. कीचड़ के चलते पानी के अंदर नहीं जा पाए. बाद में गोताखोरों की टीम ने उन्हें बाहर निकाला.

बांसवाड़ा. शहर के कागदी पिकअप वियर में गुरुवार देर शाम एक जबरदस्त हादसा हो गया. वाटर बैलून अचानक फटने से (Water balloon explode accident in Banswara) एक युवक और युवती पानी में डूब गए. युवती को तो किसी तरह बचा लिया गया लेकिन युवक की डूबने से मौत हो गई है. युवक के शव और युवती को एंबुलेंस से महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया है.

मौके से मिली जानकारी के अनुसार, देवदा निवासी विजय पुत्र दिनेश नाम का युवक और उसके परिजन शहर में हुई एक शादी के रिसेप्शन में आए थे. विजय और उसकी बहन गुरुवार दोपहर बाद शहर के कागदी पिकअप वियर में घूमने के लिए गए. इसी दौरान उन्होंने वाटर बैलून की सवारी की. तभी हादसा हो गया और दोनों वाटर बैलून से सीधे पानी में जा गिरे.

पढ़ें: Couple Attempted Suicide in Banswara: प्रेमी युगल ने जहरीली दवा का किया सेवन, हालत गंभीर

2 दिन पहले हुई बांसवाड़ा शहर में एक शादी समारोह के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए पूरा परिवार आया था. शाहरुख अजीम और नदीम ने बताया कि वे मौके पर मौजूद थे जब वाटर बैलून से युवक और युवती पानी में गिरे. उन्होंने सेफ्टी जैकेट भी नहीं पहना हुआ था. जैसे ही हमने देखा तो हम पानी में कूद गए और युवती को निकाल लाए. पानी में कीचड़ ज्यादा था, इसलिए युवक को बचाने की तमाम कोशिशें बेकार गईं. कीचड़ के चलते पानी के अंदर नहीं जा पाए. बाद में गोताखोरों की टीम ने उन्हें बाहर निकाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.