ETV Bharat / state

अब बांसवाड़ा में वसुंधरा जन रसोई की शुरुआत, पहले दिन 400 भोजन पैकेट बांटे - Vasundhara Jan Rasoi in Pandemic

झालावाड़ के बाद अब बांसवाड़ा में वसुंधरा जन रसोई की शुरुआत की गई. पहले दिन 400 लोगों को भोजन के पैकेट बांटे गए. गांधी मूर्ति चौराहे से इसकी शुरुआत की गई

बांसवाड़ा में वसुंधरा जन रसोई,  बांसवाड़ा में 400 भोजन पैकेट बांटे , Vasundhara Jan Rasoi in Banswara , 400 food packets distributed in Banswara, banswara news
बांसवाड़ा में वसुंधरा जन रसोई की शुरुआत
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 10:10 PM IST

बांसवाड़ा. झालावाड़ की तर्ज पर आज बुधवार को बांसवाड़ा में भी वसुंधरा रसोई का शुभारंभ किया गया है. वसुंधरा रसोई के संचालकों की ओर से आज कोई कार्यक्रम नहीं किया गया. सीधे गाड़ी को जरूरतमंद लोगों के बीच ले जाया गया और खाने का वितरण किया गया. पहले दिन करीब 400 पैकेट बनाए गए थे जो कि जरूरतमंद और असहाय लोगों को शहर में वितरित किए गए.

वसुंधरा रसोई संचालन करने वाले लोगों का दावा है कोरोना महामारी की मार देश समेत राज्य व सभी शहर भी झेल रहे हैं. ऐसे में हम सभी को आपसी सहयोग से इस महामारी को हराना है और इसी दिशा में एक कदम है "वसुंधरा जन रसोई ". इसके जरिए कोरोना महामारी में गरीब, असहाय, निराश्रित लोगों तक भोजन पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. हमारा संकल्प है की महामारी के इस दौर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए.

पढ़ें: धौलपुर में वसुंधरा जन रसोई का शुभारंभ, सांसद राजोरिया ने कही ये बात

शहर के विभिन्न इलाकों में यह सेवा कार्य बुधवार दिनांक 2 जून से शुरू किया गया है. शहर के गांधी मूर्ति चौराहे से इसकी शुरुआत की गई. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों की ओर से बांसवाड़ा शहर में वसुंधरा जन रसोई की पहल की गयी. इसके पहले दिन बांसवाड़ा की नज़दीकी कच्ची बस्ती, शहर में स्थित सब्ज़ी विक्रेता, मज़दूर वर्ग में भोजन के 400 पैकेट बांटे गए. यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा. जिला समन्वयक व दानदाता अभिषेक आचार्य ने बताया कि कोरोना काल के चलते गरीब तबके के लोगों को निशुल्क भोजन व्यवस्था वितरित करने में शहर की निजी सेवा संस्थान ने भी इसमें सहयोग प्रदान किया है.

बियानी परिवार ने मेडिकल कॉलेज को दी एंबुलेंस

सीकर. कोरोनाकाल में लगातार जिले के भामशाह पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए आगे आ रहे हैं. जिले के मूल निवासी एवं हाल में सूरत निवासी बियानी परिवार की ओर से स्वर्गवासी माताजी की स्मृति में राजकीय कल्याण मेडिकल कॉलेज को 11 लाख रुपए की एंबुलेंस दान की गई. एंबुलेंस का लोकार्पण जिला कलेक्टर अविचल की ओर से मेडिकल कॉलेज परिसर में किया गया. बियानी परिवार के सदस्यों ने बुधवार को जिला कलेक्टर को एंबुलेंस की चाबी सौंपी.

पढ़ें: झालावाड़ में हुई वसुंधरा जन रसोई की शुरूआत, जरूरतमंदों को बांटे निशुल्क भोजन के पैकेट

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि सीकर जिले के मूल निवासी एवं हाल निवासी सूरत बियानी परिवार द्वारा राजकीय कल्याण मेडिकल को एंबुलेंस दान की गई है. चतुर्वेदी ने बताया कि बियानी परिवार मूलत: सीकर जिले का है जिनके द्वारा पूर्व में भी कई समाज सेवा के कार्यक्रम किए जा चुके हैं. आज इनकी ओऱ से मेडिकल कॉलेज को एंबुलेंस प्रदान की गई है. बियानी परिवार के महेश बियानी ने बताया कि 15 दिन पूर्व माताजी का देहांत हो गया था जिनकी स्मृति में आज हमारी ओर से मेडिकल कॉलेज को एंबुलेंस दी गई है. बियानी ने कहा कि इस एंबुलेंस का कॉलेज एवं जिले के लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले यही हमारी आशा है.

बांसवाड़ा. झालावाड़ की तर्ज पर आज बुधवार को बांसवाड़ा में भी वसुंधरा रसोई का शुभारंभ किया गया है. वसुंधरा रसोई के संचालकों की ओर से आज कोई कार्यक्रम नहीं किया गया. सीधे गाड़ी को जरूरतमंद लोगों के बीच ले जाया गया और खाने का वितरण किया गया. पहले दिन करीब 400 पैकेट बनाए गए थे जो कि जरूरतमंद और असहाय लोगों को शहर में वितरित किए गए.

वसुंधरा रसोई संचालन करने वाले लोगों का दावा है कोरोना महामारी की मार देश समेत राज्य व सभी शहर भी झेल रहे हैं. ऐसे में हम सभी को आपसी सहयोग से इस महामारी को हराना है और इसी दिशा में एक कदम है "वसुंधरा जन रसोई ". इसके जरिए कोरोना महामारी में गरीब, असहाय, निराश्रित लोगों तक भोजन पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. हमारा संकल्प है की महामारी के इस दौर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए.

पढ़ें: धौलपुर में वसुंधरा जन रसोई का शुभारंभ, सांसद राजोरिया ने कही ये बात

शहर के विभिन्न इलाकों में यह सेवा कार्य बुधवार दिनांक 2 जून से शुरू किया गया है. शहर के गांधी मूर्ति चौराहे से इसकी शुरुआत की गई. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों की ओर से बांसवाड़ा शहर में वसुंधरा जन रसोई की पहल की गयी. इसके पहले दिन बांसवाड़ा की नज़दीकी कच्ची बस्ती, शहर में स्थित सब्ज़ी विक्रेता, मज़दूर वर्ग में भोजन के 400 पैकेट बांटे गए. यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा. जिला समन्वयक व दानदाता अभिषेक आचार्य ने बताया कि कोरोना काल के चलते गरीब तबके के लोगों को निशुल्क भोजन व्यवस्था वितरित करने में शहर की निजी सेवा संस्थान ने भी इसमें सहयोग प्रदान किया है.

बियानी परिवार ने मेडिकल कॉलेज को दी एंबुलेंस

सीकर. कोरोनाकाल में लगातार जिले के भामशाह पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए आगे आ रहे हैं. जिले के मूल निवासी एवं हाल में सूरत निवासी बियानी परिवार की ओर से स्वर्गवासी माताजी की स्मृति में राजकीय कल्याण मेडिकल कॉलेज को 11 लाख रुपए की एंबुलेंस दान की गई. एंबुलेंस का लोकार्पण जिला कलेक्टर अविचल की ओर से मेडिकल कॉलेज परिसर में किया गया. बियानी परिवार के सदस्यों ने बुधवार को जिला कलेक्टर को एंबुलेंस की चाबी सौंपी.

पढ़ें: झालावाड़ में हुई वसुंधरा जन रसोई की शुरूआत, जरूरतमंदों को बांटे निशुल्क भोजन के पैकेट

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि सीकर जिले के मूल निवासी एवं हाल निवासी सूरत बियानी परिवार द्वारा राजकीय कल्याण मेडिकल को एंबुलेंस दान की गई है. चतुर्वेदी ने बताया कि बियानी परिवार मूलत: सीकर जिले का है जिनके द्वारा पूर्व में भी कई समाज सेवा के कार्यक्रम किए जा चुके हैं. आज इनकी ओऱ से मेडिकल कॉलेज को एंबुलेंस प्रदान की गई है. बियानी परिवार के महेश बियानी ने बताया कि 15 दिन पूर्व माताजी का देहांत हो गया था जिनकी स्मृति में आज हमारी ओर से मेडिकल कॉलेज को एंबुलेंस दी गई है. बियानी ने कहा कि इस एंबुलेंस का कॉलेज एवं जिले के लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले यही हमारी आशा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.