ETV Bharat / state

Murder in Banswara : 16 वर्षीय किशोर की चाकुओं से गोदकर हत्या, दोस्तों के साथ पटाखे चलाने गया था

Murder in Banswara, राजस्थान के बांसवाड़ा से सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक किशोर को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया. यहां जानिए पूरा मामला...

Murder in Banswara
Murder in Banswara
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2023, 11:46 AM IST

बांसवाड़ा. शहर के खांदू कॉलोनी में एक परिवार को दीपावली में ऐसा दर्द मिला, जो कभी भुलाया नहीं जाएगा. घटना में एक 16 वर्षीय किशोर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई, जो कि अपने दोस्तों के साथ रविवार रात पटाखे चलाने गया था और मध्य रात्रि के करीब वह तड़पता हुआ मिला. जिसे पिता ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

खांदू कॉलोनी निवासी मोइनुद्दीन ने बताया कि उनके बेटे की उम्र 16 वर्ष है और उसका नाम अरान है. रविवार रात्रि में करीब वह अपने दोस्तों के साथ पटाखे चलाने गया था. रात करीब 9 बजे के आसपास मैंने पत्नी व अन्य लोगों से पूछा कि बेटा आया या नहीं तो सभी ने मना कर दिया. उसके बाद जिस युवक के साथ गया था, उससे पूछा तो उसने कहा कि दूसरे दोस्तों के साथ घूमने चला गया है.

पढ़ें : मातम में बदली दीपावली की खुशियां, त्योहार मनाने घर जा रहे भरतपुर व धौलपुर के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

इसके बाद वे सो गए, मध्य रात्रि के करीब आंख खुली और पूछा कि बेटा आया कि नहीं तो घर वालों ने फिर मना किया कि नहीं आया. ऐसे में जिस युवक के साथ बेटा गया था उसके घर जाकर उसे पूछा तो उसने बताया कि वह ग्राउंड में किसी के साथ बाइक पर बैठकर गया है. उसके बाद ग्राउंड में पहुंचे और उसे तलाशा तो वह जमीन पर पड़ा तड़प रहा था. जिसके बाद तत्काल उसे महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच करते ही उसे मृत घोषित कर दिया.

शरीर पर थे 15-20 घाव के निशान : पीड़ित पिता ने बताया कि जब हमने अस्पताल में उसके शरीर को पूरी तरह देखा और डॉक्टर ने भी जांच की तो पता चला उसकी बॉडी पर 15 से 20 चाकुओं के गहरे घाव के निशान थे. ऐसे में हमने रात्रि में ही पुलिस को रिपोर्ट दे दी और डेड बॉडी की रात्रि में ही मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया.

दोषियों के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई : कांस्टेबल नारायण सिंह ने बताया कि हमने मामले को दर्ज कर लिया है. सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके साथ ही गहन जांच पड़ताल की जाएगी. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ जल्द और उचित कार्रवाई होगी. इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की घटना जघन्य है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इधर मुस्लिम समाज की सबसे बड़ी संस्था अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब खान भी रात्रि में ही अस्पताल पहुंचे और परिवार जनों से मुलाकात की.

बांसवाड़ा. शहर के खांदू कॉलोनी में एक परिवार को दीपावली में ऐसा दर्द मिला, जो कभी भुलाया नहीं जाएगा. घटना में एक 16 वर्षीय किशोर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई, जो कि अपने दोस्तों के साथ रविवार रात पटाखे चलाने गया था और मध्य रात्रि के करीब वह तड़पता हुआ मिला. जिसे पिता ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

खांदू कॉलोनी निवासी मोइनुद्दीन ने बताया कि उनके बेटे की उम्र 16 वर्ष है और उसका नाम अरान है. रविवार रात्रि में करीब वह अपने दोस्तों के साथ पटाखे चलाने गया था. रात करीब 9 बजे के आसपास मैंने पत्नी व अन्य लोगों से पूछा कि बेटा आया या नहीं तो सभी ने मना कर दिया. उसके बाद जिस युवक के साथ गया था, उससे पूछा तो उसने कहा कि दूसरे दोस्तों के साथ घूमने चला गया है.

पढ़ें : मातम में बदली दीपावली की खुशियां, त्योहार मनाने घर जा रहे भरतपुर व धौलपुर के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

इसके बाद वे सो गए, मध्य रात्रि के करीब आंख खुली और पूछा कि बेटा आया कि नहीं तो घर वालों ने फिर मना किया कि नहीं आया. ऐसे में जिस युवक के साथ बेटा गया था उसके घर जाकर उसे पूछा तो उसने बताया कि वह ग्राउंड में किसी के साथ बाइक पर बैठकर गया है. उसके बाद ग्राउंड में पहुंचे और उसे तलाशा तो वह जमीन पर पड़ा तड़प रहा था. जिसके बाद तत्काल उसे महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच करते ही उसे मृत घोषित कर दिया.

शरीर पर थे 15-20 घाव के निशान : पीड़ित पिता ने बताया कि जब हमने अस्पताल में उसके शरीर को पूरी तरह देखा और डॉक्टर ने भी जांच की तो पता चला उसकी बॉडी पर 15 से 20 चाकुओं के गहरे घाव के निशान थे. ऐसे में हमने रात्रि में ही पुलिस को रिपोर्ट दे दी और डेड बॉडी की रात्रि में ही मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया.

दोषियों के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई : कांस्टेबल नारायण सिंह ने बताया कि हमने मामले को दर्ज कर लिया है. सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके साथ ही गहन जांच पड़ताल की जाएगी. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ जल्द और उचित कार्रवाई होगी. इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की घटना जघन्य है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इधर मुस्लिम समाज की सबसे बड़ी संस्था अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब खान भी रात्रि में ही अस्पताल पहुंचे और परिवार जनों से मुलाकात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.