बांसवाड़ा. शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित घाटोल कस्बे में स्थित ऋषभदेव ऑटोमोबाइल एजेंसी के संचालक को बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल संचालक को एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बदमाशों ने गंभीर रूप से घायल हुए स्नेहिल सेठ नाम के युवक को गोली मार दी. घायल को एमजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने संचालक की हालत खतरे से बाहर बताई है. महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराए गए घायल ने बताया कि वह रविवार शाम को अपनी एजेंसी से बाहर निकले थे कि तभी एक फोन आ गया. अज्ञात फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे 50 लाख की फिरौती मांगी. वे कुछ समझ पाते इतनी ही देर में पास में आए एक व्यक्ति ने उनको गोली मार दी.
यह भी पढ़ें. REET Paper Leak Case: एसओजी ने अब तक 10 आरोपी दबोचे, मास्टरमाइंड बत्तीलाल अब भी गिरफ्त से दूर
गोली उनके हाथ में लगी, जिससे वे मौके पर गिर गए. आसपास के लोगों को पता चला तो तत्काल वहां से उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में लेकर आया गया, जहां पर पुलिस भी पहुंच चुकी है और उनका इलाज भी किया जा रहा है.