बांसवाड़ा. आत्महत्या के बाद अक्सर सुसाइड नोट मिलने की बात हम सुनते हैं, लेकिन दानपुर क्षेत्र में एक लड़की द्वारा फंदे पर झूलने से पहले लिखा गया सुसाइड नोट चर्चा में है. उसने जान देने से पहले सुसाइड नोट कलाई और हथेली पर लिखा.
मृतका ने सुसाइ़ड नोट के लिए किसी पत्र का सहारा नहीं लिया, बल्कि अपनी कलाई और हथेली पर प्यार में मिले कथित धोखे को शायरी के रूप में अंकित कर दिया. इसके साथ ही उसने कथित प्रेमी का नाम भी लिखा है, जिसे सुधरने की नसीहत दी गई है. फिलहाल, पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए कथित प्रेमी का पता लगाने में जुटी है.
पढ़ें- सिरोही: शिक्षक पिता के बाद पुत्र ने भी की आत्महत्या
मामला दनाक्षरी ग्राम पंचायत में आने वाले निनामा फला गांव का है. यहां एक नाबालिग लड़की पेड़ पर लटकी मिली. परिजनों की सूचना पर थाना प्रभारी सज्जन सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया तो उसके हाथ और हथेली को देखकर लोग दंग रह गए.
मृतका की शिनाख्त 17 वर्षीय बबीता निनामा के रूप में की गई. कलाई और हथेली पर शायरी के रूप में अपने साथ प्रेमी की कथित धोखेबाजी से उभरे दर्द को अंकित किया है. शायरी के साथ-साथ उसने हिंदी में दो बार रामलाल के नाम का उल्लेख किया है. वहीं, एक बार अंग्रेजी में भी आरएल लिखा है.
पढ़ें- पाली में युवक ने की आत्महत्या, वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी सज्जन सिंह के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. उसकी कलाई और हथेली पर पेन से शायरियां लिखी मिलीं और किसी रामलाल नाम का उल्लेख किया हुआ है. उसके पिता मोतीलाल की रिपोर्ट पर मामले को जांच के लिए लिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतका 11वीं कक्षा की छात्रा थी.