बांसवाड़ा. जिले के सदर थाना क्षेत्र के टिंबा गामड़ी गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. एक माह से प्रेमी के साथ रह रही नाबालिग लड़की ने शादी के तीसरे दिन ही फांसी लगाकर जान (Minor girl hanged himself) दे दी. घटना की जानकारी सोमवार सुबह करीब 4 बजे ससुराल वालों को हुई. दिनभर घटनाक्रम चला और शाम करीब 6:30 बजे सदर थाना पुलिस को मामले की जानकारी हुई.
घोड़ी तेजपुर निवासी नर सिंह ने बताया कि उसकी सबसे छोटी बहन पूजा जो की आठवीं तक पढ़ी है और उम्र करीब 16 वर्ष है. 1 माह पूर्व अपने प्रेमी टिंबा गामड़ी निवासी विकास के साथ चली गई थी. तभी से उसके साथ रह रही थी. बिना मायके वालों की मौजूदगी में 15 अप्रैल की रात्रि में दोनों की गांव में शादी हुई है. 18 अप्रैल को सुबह करीब 8:30 बजे गांव के सरपंच ने उन्हें सूचना दी कि उसकी बहन की मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. और देर शाम करीब 6:30 बजे पुलिस को मामले की जानकारी दी.
पढ़े:डूंगरपुर: नाबालिग प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान, पेड़ से लटकता मिला दोनों का शव
प्रेमी को पुलिस ने कस्टडी में लिया: सदर थाना अधिकारी संजीव स्वामी ने बताया मौके पर लिखित बयान लेकर तमाम कार्रवाई की जा रही है और प्रेमी को पुलिस ने हिरासत लिया गया है. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है. शादी को अभी 3 दिन ही हुए हैं. ऐसे में मामले की जांच बांसवाड़ा एसडीएम करेंगे.