ETV Bharat / state

बांसवाड़ा पहुंचे प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव, राज्य सरकार के कामों को सराहा

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 8:05 PM IST

राजस्थान सरकार में मंत्री और बांसावाड़ा जिला प्रभारी राजेंद्र सिंह यादव 4 महीने बाद बांसवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए गहलोत सरकार की ओर से किए गए प्रयासों की तरीफ की. साथ ही राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के बारे में बताया.

Rajendra Yadav visits Banswara, Corona in Banswara
बांसवाड़ा पहुंचे प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव

बांसवाड़ा. करीब 4 माह बाद बांसवाड़ा आए जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने सोमवार शाम यहां सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए किए गए राज्य सरकार के प्रयासों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाखों की संख्या में लोग बाहर से आकर गांव-ढाणी पहुंचे, लेकिन प्रदेश में अभी भी कोरोना कंट्रोल में है.

बांसवाड़ा पहुंचे प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव

प्रभारी मंत्री ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले में करीब 50 हजार प्रवासी अपने गांव और शहर लौटे हैं. परंतु रोगियों का आंकड़ा 100 से नीचे ही रहा है, जो अच्छी बात है. इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ आमजन की बधाई के पात्र हैं. जागरूकता अभियान के सवाल पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. लोग एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं. लोग कोरोना के प्रति गंभीर रहें और लापरवाही न बरतें, इसलिए सरकार ने यह अभियान चलाया है.

पढ़ें- कांग्रेस की गोद में बैठकर सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रहे संयम लोढ़ा: सतीश पूनिया

वहीं प्रभारी मंत्री ने स्कूल खोलने के सवाल पर कहा कि अभी इसके लिए नॉर्म्स बनाए जा रहे हैं. लिस्ट के हिसाब से बच्चों को क्लास में बिठाकर पढ़ाई कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना बहुत लंबे समय तक चल सकता है. ऐसे में बच्चों को पढ़ाई से वंचित नहीं रखा जा सकता है. स्कूल खोलने के लिए नियम कायदों पर सरकार मंथन कर रही है.

यूपी-बिहार को लेकर क्या बोले मंत्री

मंत्री राजेंद्र सिंह यादव कोरोना से बचाव को लेकर राज्य सरकार की तारीफ कर रहे थे. इस वक्त उन्होंने अन्य राज्यों की सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कोरोना कंट्रोल में है. उत्तर प्रदेश और बिहार में जांच ही नहीं कराई जा रही है. अगर वहां सैंपल लिए जाएं तो बहुत से कोरोना मरीज निकल कर सामने आएंगे.

बांसवाड़ा. करीब 4 माह बाद बांसवाड़ा आए जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने सोमवार शाम यहां सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए किए गए राज्य सरकार के प्रयासों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाखों की संख्या में लोग बाहर से आकर गांव-ढाणी पहुंचे, लेकिन प्रदेश में अभी भी कोरोना कंट्रोल में है.

बांसवाड़ा पहुंचे प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव

प्रभारी मंत्री ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले में करीब 50 हजार प्रवासी अपने गांव और शहर लौटे हैं. परंतु रोगियों का आंकड़ा 100 से नीचे ही रहा है, जो अच्छी बात है. इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ आमजन की बधाई के पात्र हैं. जागरूकता अभियान के सवाल पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. लोग एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं. लोग कोरोना के प्रति गंभीर रहें और लापरवाही न बरतें, इसलिए सरकार ने यह अभियान चलाया है.

पढ़ें- कांग्रेस की गोद में बैठकर सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रहे संयम लोढ़ा: सतीश पूनिया

वहीं प्रभारी मंत्री ने स्कूल खोलने के सवाल पर कहा कि अभी इसके लिए नॉर्म्स बनाए जा रहे हैं. लिस्ट के हिसाब से बच्चों को क्लास में बिठाकर पढ़ाई कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना बहुत लंबे समय तक चल सकता है. ऐसे में बच्चों को पढ़ाई से वंचित नहीं रखा जा सकता है. स्कूल खोलने के लिए नियम कायदों पर सरकार मंथन कर रही है.

यूपी-बिहार को लेकर क्या बोले मंत्री

मंत्री राजेंद्र सिंह यादव कोरोना से बचाव को लेकर राज्य सरकार की तारीफ कर रहे थे. इस वक्त उन्होंने अन्य राज्यों की सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कोरोना कंट्रोल में है. उत्तर प्रदेश और बिहार में जांच ही नहीं कराई जा रही है. अगर वहां सैंपल लिए जाएं तो बहुत से कोरोना मरीज निकल कर सामने आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.