घाटोल (बांसवाड़ा). जिले में टीएसपी के तहत अनुसूचित जाति को 5 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिए जाने के कारण समाज में काफी नाराजगी है. इन लोगों का कहना है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवार भर्ती परीक्षा में जिले में टीएसपी क्षेत्र में अनुसूचित जाति को आरक्षण से वंचित रखा गया है. इसको लेकर समाज के लोगों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. साथ ही हर जिले की तरह बांसवाड़ा में भी टीएसपी के तहत आरक्षण दिए जाने की मांग की है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पटवारी भर्ती में अनुसूचित क्षेत्र के बांसवाड़ा जिले में एससी समाज को आरक्षण नहीं दिया गया है. इसको लेकर अनुसूचित जाति संघर्ष समिति और बुनकर सेवा संस्थान ने विरोध करते हुए टीएसपी के तहत बांसवाड़ा में एससी को 5 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है. साथ ही घाटोल उपखंड मुख्यालय पर आक्रोश रैली निकालते हुए घाटोल उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है.
यह भी पढ़ें- बांसवाड़ाः गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों ने दिखाया खासा उत्साह
ज्ञापन में बताया गया है कि पटवारी भर्ती में टीएसपी के तहत हर जिला को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. जिसमें राजस्थान के सभी जिलों में यह आरक्षण दिया गया है, लेकिन बांसवाड़ा जिले में 118 पदों पर 5 प्रतिशत आरक्षण नहीं देकर की एससी वर्ग की उपेक्षा की गई है. वहीं इन लोगों का कहना है कि इनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.