बांसवाड़ा. जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के खोरापाड़ा गांव में एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली. खास बात यह है कि उसकी एक माह पहले ही शादी हुई थी. साथ ही बताया गया कि मृतका ने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था. दरअसल, खोरापाड़ा ग्राम निवासी कविता (21) पत्नी मनीष को मंगलवार शाम को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद अगले दिन यानी बुधवार को दानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि खोरापाड़ा ग्राम निवासी कविता नाम की एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली. मृतका ने एक माह पहले ही मनीष नाम के युवक से शादी की थी. जिसका ससुराल घोटडा है. थानाधिकारी ने आगे बताया कि विवाहिता ने अपने मायके में खुदकुशी की कोशिश की. जिसके बाद परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर, पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट लेने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. साथ ही आगे की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - सीकर: खंडेला में विवाहिता ने की खुदकुशी, पीहर पक्ष ने लगाया ये आरोप
मृतका ने अपनी मर्जी से की थी शादी - घटना के बाद से ही स्थानीय हैरानी हैं, क्योंकि मृतका ने खुद की पसंद से शादी थी. लोगों ने बताया कि वो 12वीं के बाद नर्सिंग की पढ़ाई के लिए उदयपुर गई थी, जहां उसे मनीष से प्यार हो गया और फिर उसने एक माह पहले ही मनीष से घरवालों की मर्जी से शादी की थी. हालांकि, बीते एक माह से सब ठीक चल रहा था. ऐसे में उसका यह कदम सबको चौंकाने रहा.
एसडीएम बांसवाड़ा करेंगे मामले की जांच - दानपुर थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि उक्त मामले में प्रारंभिक कार्रवाई किए जाने के बाद अब इस मामले की जांच बांसवाड़ा एसडीएम करेंगे. उन्हें सूचना दे दी गई है. उन्हीं के आदेश पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं.