बांसवाड़ा. गढ़ी थाना क्षेत्र में एक साथ मौत को गले लगाने वाले प्रेमी युगल को अंतिम संस्कार में गांव की मिट्टी भी नसीब नहीं हो पाई. प्रेमी जोड़े के शव का दूसरे दिन पोस्टमार्टम कराने के बाद अलग-अलग स्थानों पर अंतिम संस्कार किया गया.
गढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव के सरकारी स्कूल में 20 वर्षीय युवती और 23 वर्षीय युवक के शव मिले थे. पास ही कीटनाशक की शीशी पाई गई और उनके मुंह से झाग निकल रहे थे. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपुरोहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया था.
पढ़ेंः आर्थिक सुधारों को लेकर कांग्रेस का रोना, 55 साल में खुद कुछ नहीं कर पाए : सतीश पूनिया
प्रेमी युगल की जातियां अलग-अलग थी. ऐसे में वहां तनाव के हालात बन गए. पुलिस के अलावा एमबीसी और क्विक रिस्पांस टीम के जवान तैनात कर दिए गए. परिजन सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने की आशंका में शव उठाने को तैयार नहीं थे. खासकर युवती के परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए. ऐसे में पुलिस ने युवक-युवती के शव बांसवाड़ा मोर्चरी पहुंचा दिए. शुक्रवार दोपहर युवती के परिजन समाज के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के समक्ष परिजनों ने सामाजिक प्रतिष्ठा का हवाला देते हुए शव उठाने के प्रति बेरुखी दिखाई. अंततः पुलिस अधीक्षक की समझाइश पर वे लोग शव उठाने को तैयार हो गए.
बताया जाता है कि दोनों के शव का अंतिम संस्कार अलग-अलग गांव में करने पर सहमति जताई गई. पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव का अंतिम संस्कार बांसवाड़ा में ही कर दिया गया वहीं युवती के शव का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव की बजाय डूंगरा थाना क्षेत्र में करवाए जाने की सूचना है.
दीपावली पर कुवैत से घर लौटा था युवक
बताया जा रहा है कि युवक 20 अक्टूबर को खाड़ी देश कुवैत से अपने गांव लौटा था. उसका गांव की ही एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लेकिन परिजनों ने 8 माह पहले समाज में ही युवक की शादी करवा दी थी. युवक जब कुवैत से घर लौटा तो युवती के साथ 25 अक्टूबर को फरार हो गया.
पढ़ेंः अजमेर नगर निगम के अधिकारी की गलती एक बेगुनाह परिवार को पड़ी भारी, मकान किया गया सीज
परिजनों द्वारा दोनों की तलाश की जा रही थी लेकिन इस बीच दोनों के शव गांव के ही स्कूल में मिले. मौका स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक तौर पर इस मामले को सुसाइड माना जा रहा है. दोनों के शव पर चोट जैसे कोई निशान भी नहीं थे. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत का कहना था कि समझाइश के बाद दोनों के परिजन शव उठाने को तैयार हो गए हैं. इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.