बांसवाड़ा. शहर के निकट अमरदीप नगर क्षेत्र से एक महिला सहित 2 लोगों के अपहरण का मामला सामने आया है. महिला 11 साल के बच्चे की मां है और गत दिनों ही डूंगरपुर के एक व्यक्ति के साथ प्रेम विवाह के बाद बांसवाड़ा में रह रही थी. हालांकि घटना के दौरान प्रार्थी अपने पुत्र सहित मौके से भाग निकलने में सफल रहा. देर रात रिपोर्ट आने के साथ कोतवाली पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी के संबोधन से राजस्थान में वर्चुअल रैली का आगाज, तकनीकी खामियों के चलते बाधित रहा प्रसारण
पुलिस के अनुसार डूंगरपुर जिले के पंच कुंडी गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र सिंह का विवाह गुजरात के वटवा थाना इलाके की एक महिला से हुआ था. उसने 20 मई को डूंगरपुर कोर्ट में महिला से कोर्ट मैरिज की थी. उक्त महिला पूर्व में शादीशुदा होने के साथ 11 साल का एक पुत्र भी है.
लव मैरिज के बाद से बच्चे सहित दोनों ही पति-पत्नी यहां खांडू कॉलोनी में निवास कर रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार शाम को उसके पिता का मैसेज आया कि कुछ लोग उन्हें खोजते हुए बांसवाड़ा पहुंच रहे हैं. इस पर वह नरेंद्र सिंह और कृष्ण पाल सिंह के साथ दो मोटरसाइकिल पर पत्नी और बच्चे को लेकर यहां से निकल गया.
यह लोग अमरदीप नगर पहुंचे थे कि रास्ते में गुजरात के प्रवीण सिंह दशरथ सिंह गिन्नी के साथ कार सवार पांच-छह लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और उन्हें पकड़ लिया. उन लोगों ने उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठे नरेंद्र सिंह को खींच कर पटक दिया. यह देख कर वह अपने बेटे सहित वहां से भाग छूटा. आरोपी लोग वहां से उसकी पत्नी और उसके साले कृष्ण पाल सिंह को कार में डालकर उठा ले गए.
यह भी पढ़ें- संकट की घड़ी में पड़ोसी राज्यों के काम आएगा राजस्थान, जांच सुविधा कराएगा उपलब्ध
हालांकि बाद में उन्होंने उनके तलाश भी की, लेकिन पता नहीं चला. मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया और अनुसंधान सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नारायण सिंह को सौंपा गया है. महिला और उसके भाई की बरामदगी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर तलाश कर रही है.