ETV Bharat / state

उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने किया सचिन पायलट को सपोर्ट, कहा उनका समय जरूर आएगा - उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला

कपड़ा कारोबारी रिजु झुनझुनवाला ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का सपोर्ट किया (Riju Jhunjhunwala supports Sachin Pilot) है. उनका कहना है कि सचिन अच्छा काम करते हैं. वे युवा हैं. उनका समय जरूर आएगा. हालांकि अपने बांसवाड़ा दौरे के दौरान उन्होंने वर्तमान सरकार के बारे में बयान देने से इनकार कर दिया.

Industrialist Riju Jhunjhunwala supports Sachin Pilot
उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने किया सचिन पायलट को सपोर्ट
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 4:47 PM IST

बांसवाड़ा. देश के प्रमुख उद्योगपतियों में शुमार कपड़ा कारोबारी रिजु झुनझुनवाला का मानना है सचिन पायलट बहुत अच्छा काम करते हैं. वह युवा हैं और उनका समय जरूर (Riju Jhunjhunwala supports Sachin Pilot) आएगा. रिजु झुनझुनवाला ने यह बातें बांसवाड़ा के अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दौर में कही. जब उनसे वर्तमान सरकार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से मना कर दिया बोले कि मैं राजनीति का छोटा खिलाड़ी हूं. मैं इस लायक नहीं हूं कि इस मामले में कोई जानकारी दे पाऊं.

इससे पहले उन्होंने आरएसडब्ल्यूएम की लोधा और मोरड़ी मिल सहित सभी मिलों का निरीक्षण किया. दूसरे दिन झुनझुनवाला स्वाभिमान भोज में पहुंचे. स्वयं अपनी थाली ली और लाइन में लगकर भोजन ग्रहण किया. बताते चलें कि झुनझुनवाला ने जवाहर फाउंडेशन का गठन किया है. जिसके जरिए बांसवाड़ा सहित प्रदेश में 15 जगह पर 1 रुपए में भरपेट भोजन कराया जाता है, जिसे स्वाभिमान भोज नाम दिया गया है.

रिजु झुनझुनवाला ने सचिन पायलट को लेकर कही ये बात...

पढ़ें: विजय बैंसला का बड़ा बयान: समाज का सेंटीमेंट सचिन पायलट बनें सीएम, भारत जोड़ो यात्रा रोकने पर अडिग

पूरी दुनिया में सबसे महंगी रुई भारत में: जब हमने झुनझुनवाला से उद्योग के बारे में जानकारी चाही, तो उनका कहना था कि देश दुनिया में सबसे ज्यादा महंगी रुई भारत में है. उन्होंने कहा औसत रूप से जो रुई की कीमत देश के बाहर है, उससे ज्यादा महंगी रुई हमारे देश में है. इस कारण पूरा कपड़ा उद्योग स्लोडाउन में चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कोविड-19 के बाद कपड़ा उद्योग बहुत तेजी से आगे बढ़ा. पर यह तेजी पिछले तीन से चार महीने में स्लोडाउन में चली गई है. उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन और रशिया युद्ध के कारण यूरोप का मार्केट पूरी तरह मंदा पड़ गया है.

पढ़ें: करौली में गहलोत के सामने 'सचिन पायलट जिंदाबाद' के लगे नारे

नेट फैब्रिक की बढ़ी डिमांड: इसके साथ ही झुनझुनवाला ने बताया कि बांसवाड़ा में उनकी जितनी भी फैक्ट्री हैं, उन सब में शूटिंग शर्टिंग का काम कम कर रहे हैं और नेट फैब्रिक का काम प्रारंभ कर दिया है. इस समय नेट फैब्रिक की डिमांड देश ही नहीं दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. इसलिए इसका उत्पादन ज्यादा किया जा रहा है.

पढ़ें: पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाए, नहीं तो पार्टी का बंटाधार होना तय : सुचित्रा आर्य

एक नई यूनिट स्थापित की 500 लोगों को मिलेगा रोजगार: एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पिछले साल 28 सितंबर को हमने एक नई यूनिट का प्लान किया था, जो बनकर तैयार हो गई है. यह 51 हजार स्प्लेंडर की है. उन्होंने कहा कि इस यूनिट में 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. बताते चलें बांसवाड़ा में पहली बार आरएसडब्ल्यूएम मिल की स्थापना 1989 में की गई थी.

बांसवाड़ा. देश के प्रमुख उद्योगपतियों में शुमार कपड़ा कारोबारी रिजु झुनझुनवाला का मानना है सचिन पायलट बहुत अच्छा काम करते हैं. वह युवा हैं और उनका समय जरूर (Riju Jhunjhunwala supports Sachin Pilot) आएगा. रिजु झुनझुनवाला ने यह बातें बांसवाड़ा के अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दौर में कही. जब उनसे वर्तमान सरकार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से मना कर दिया बोले कि मैं राजनीति का छोटा खिलाड़ी हूं. मैं इस लायक नहीं हूं कि इस मामले में कोई जानकारी दे पाऊं.

इससे पहले उन्होंने आरएसडब्ल्यूएम की लोधा और मोरड़ी मिल सहित सभी मिलों का निरीक्षण किया. दूसरे दिन झुनझुनवाला स्वाभिमान भोज में पहुंचे. स्वयं अपनी थाली ली और लाइन में लगकर भोजन ग्रहण किया. बताते चलें कि झुनझुनवाला ने जवाहर फाउंडेशन का गठन किया है. जिसके जरिए बांसवाड़ा सहित प्रदेश में 15 जगह पर 1 रुपए में भरपेट भोजन कराया जाता है, जिसे स्वाभिमान भोज नाम दिया गया है.

रिजु झुनझुनवाला ने सचिन पायलट को लेकर कही ये बात...

पढ़ें: विजय बैंसला का बड़ा बयान: समाज का सेंटीमेंट सचिन पायलट बनें सीएम, भारत जोड़ो यात्रा रोकने पर अडिग

पूरी दुनिया में सबसे महंगी रुई भारत में: जब हमने झुनझुनवाला से उद्योग के बारे में जानकारी चाही, तो उनका कहना था कि देश दुनिया में सबसे ज्यादा महंगी रुई भारत में है. उन्होंने कहा औसत रूप से जो रुई की कीमत देश के बाहर है, उससे ज्यादा महंगी रुई हमारे देश में है. इस कारण पूरा कपड़ा उद्योग स्लोडाउन में चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कोविड-19 के बाद कपड़ा उद्योग बहुत तेजी से आगे बढ़ा. पर यह तेजी पिछले तीन से चार महीने में स्लोडाउन में चली गई है. उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन और रशिया युद्ध के कारण यूरोप का मार्केट पूरी तरह मंदा पड़ गया है.

पढ़ें: करौली में गहलोत के सामने 'सचिन पायलट जिंदाबाद' के लगे नारे

नेट फैब्रिक की बढ़ी डिमांड: इसके साथ ही झुनझुनवाला ने बताया कि बांसवाड़ा में उनकी जितनी भी फैक्ट्री हैं, उन सब में शूटिंग शर्टिंग का काम कम कर रहे हैं और नेट फैब्रिक का काम प्रारंभ कर दिया है. इस समय नेट फैब्रिक की डिमांड देश ही नहीं दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. इसलिए इसका उत्पादन ज्यादा किया जा रहा है.

पढ़ें: पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाए, नहीं तो पार्टी का बंटाधार होना तय : सुचित्रा आर्य

एक नई यूनिट स्थापित की 500 लोगों को मिलेगा रोजगार: एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पिछले साल 28 सितंबर को हमने एक नई यूनिट का प्लान किया था, जो बनकर तैयार हो गई है. यह 51 हजार स्प्लेंडर की है. उन्होंने कहा कि इस यूनिट में 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. बताते चलें बांसवाड़ा में पहली बार आरएसडब्ल्यूएम मिल की स्थापना 1989 में की गई थी.

Last Updated : Nov 28, 2022, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.