ETV Bharat / state

चुनावी डयूटी में लगाए गए होमगार्डो को पूरे दिन रहना पड़ा भूखा

बांसवाड़ा में चुनावी ड्यूटी के लिए भेजे गए होमगाडर्स जवानों को मंगलवार पूरे दिन भूखे ही रहना पड़ा. हालांकि इसका कारण उन्होंने प्रदेश सरकार की लापरवाही बताया.

बांसवाड़ा में चुनावी ड्यूटी के लिए भेजे गए होमगाडर्स
author img

By

Published : May 1, 2019, 12:08 AM IST

बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव के लिए बांसवाड़ा भेजे गए बॉर्डर होमगार्ड्स मंगलवार को दिन भर भूखे ही रहे. कारण यह था कि राज्य सरकार द्वारा बांसवाड़ा में 200 होमगार्ड भेज तो दिए गए. लेकिन ड्यूटी पर होने के बावजूद 1 और 2 मई की ड्यूटी को स्वीकृति नहीं दी गई. वहीं भोजन के लिए एडवांस में राशि भी नहीं भेजी गई.

चुनावी डयूटी में लगाए गए होमगार्डो को पूरे दिन रहना पड़ा भूखा

सरकार द्वारा 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक उनकी ड्यूटी मानते हुए मेस के लिए एडवांस राशि दी गई थी. जो मंगलवार सुबह खत्म हो गई. इसके चलते सुबह होमगार्ड को खाना नसीब नहीं हुआ. इस पर मामला गरमा गया और विद्या निकेतन मदारेश्वर में ठहरे हुए होमगॉर्ड्स हंगामा करने को मजबूर हो गए.

सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी देवीलाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. कोतवाली प्रभारी को होमगार्ड ने अपनी समस्या बताई. पुलिस प्रशासन की सूचना पर राज्य सरकार को इस संबंध में सूचित किया गया. गृह विभाग द्वारा दोपहर बाद इस संबंध में एक आदेश जारी कर ड्यूटी हेतु 2 हजार बॉर्डर होमगार्ड और 21 हजार शहरी होमगार्ड्स के लिए 1 और 2 मई को ड्यूटी मानने तथा 437 लाख रुपए अंतरिम बजट के प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी दी गई.

इस आदेश के बाद ही होमगॉर्ड्स को भोजन नसीब हो पाया. होमगार्ड्स ने बताया कि 26 से 30 अप्रैल तक उनकी ड्यूटी मानते हुए उन्हें विभिन्न स्थानों से बांसवाड़ा भेजा गया था. लेकिन 1 और 2 मई की ड्यूटी नहीं मानी गई और 3 मई से 7 मई तक चूरू और भरतपुर के लिए सौ-सौ जवानों की ड्यूटी मंजूर की गई.

वहीं 1 और 2 मई को ड्यूटी पर होने के बावजूद उनकी ड्यूटी नहीं मानी गई. न ही एडवांस में मेस के लिए राशि जारी की गई. 100 जवानों की एक टीम शाम को भरतपुर रवाना कर दी गई. बॉर्डर होमगार्ड श्याम सिंह के अनुसार हमारी समस्या का समाधान हो गया है और सरकार ने दोनों ही मांगे मान ली है. मेस में खाना बनाने का काम शुरू हो गया है.

बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव के लिए बांसवाड़ा भेजे गए बॉर्डर होमगार्ड्स मंगलवार को दिन भर भूखे ही रहे. कारण यह था कि राज्य सरकार द्वारा बांसवाड़ा में 200 होमगार्ड भेज तो दिए गए. लेकिन ड्यूटी पर होने के बावजूद 1 और 2 मई की ड्यूटी को स्वीकृति नहीं दी गई. वहीं भोजन के लिए एडवांस में राशि भी नहीं भेजी गई.

चुनावी डयूटी में लगाए गए होमगार्डो को पूरे दिन रहना पड़ा भूखा

सरकार द्वारा 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक उनकी ड्यूटी मानते हुए मेस के लिए एडवांस राशि दी गई थी. जो मंगलवार सुबह खत्म हो गई. इसके चलते सुबह होमगार्ड को खाना नसीब नहीं हुआ. इस पर मामला गरमा गया और विद्या निकेतन मदारेश्वर में ठहरे हुए होमगॉर्ड्स हंगामा करने को मजबूर हो गए.

सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी देवीलाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. कोतवाली प्रभारी को होमगार्ड ने अपनी समस्या बताई. पुलिस प्रशासन की सूचना पर राज्य सरकार को इस संबंध में सूचित किया गया. गृह विभाग द्वारा दोपहर बाद इस संबंध में एक आदेश जारी कर ड्यूटी हेतु 2 हजार बॉर्डर होमगार्ड और 21 हजार शहरी होमगार्ड्स के लिए 1 और 2 मई को ड्यूटी मानने तथा 437 लाख रुपए अंतरिम बजट के प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी दी गई.

इस आदेश के बाद ही होमगॉर्ड्स को भोजन नसीब हो पाया. होमगार्ड्स ने बताया कि 26 से 30 अप्रैल तक उनकी ड्यूटी मानते हुए उन्हें विभिन्न स्थानों से बांसवाड़ा भेजा गया था. लेकिन 1 और 2 मई की ड्यूटी नहीं मानी गई और 3 मई से 7 मई तक चूरू और भरतपुर के लिए सौ-सौ जवानों की ड्यूटी मंजूर की गई.

वहीं 1 और 2 मई को ड्यूटी पर होने के बावजूद उनकी ड्यूटी नहीं मानी गई. न ही एडवांस में मेस के लिए राशि जारी की गई. 100 जवानों की एक टीम शाम को भरतपुर रवाना कर दी गई. बॉर्डर होमगार्ड श्याम सिंह के अनुसार हमारी समस्या का समाधान हो गया है और सरकार ने दोनों ही मांगे मान ली है. मेस में खाना बनाने का काम शुरू हो गया है.

Intro:बांसवाड़ाl लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बांसवाड़ा भेजे गए बॉर्डर होम गार्ड्स मंगलवार को दिन भर भूखे ही रहेl कारण यह था कि राज्य सरकार द्वारा बांसवाड़ा 200 होमगार्ड भेज तो दिए गए लेकिन ड्यूटी पर होने के बावजूद 1 और 2 मई की ड्यूटी को स्वीकृति नहीं दी गई वहीं भोजन के लिए एडवांस में राशि भी नहीं भेजी गईl सरकार द्वारा 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक उनकी ड्यूटी मानते हुए मेस के लिए एडवांस राशि दी थी जो मंगलवार सुबह खत्म हो गईl इसके चलते सुबह होमगार्ड को खाना नसीब नहीं हुआl इस पर मामला गरमा गया और विद्या निकेतन


Body:मदारेश्वर मैं ठहरा है गए होमगार्ड्स हंगामा करने को मजबूर हो गएl सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी देवीलाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचेl कोतवाली प्रभारी को होमगार्ड ने अपनी समस्या बताईl पुलिस प्रशासन की सूचना पर राज्य सरकार को इस संबंध में सूचित किया गयाl गृह विभाग द्वारा दोपहर बाद इस संबंध में एक आदेश जारी कर ड्यूटी हेतु 2000 बॉर्डर होमगार्ड एवं 21000 शहरी होमगार्ड्स के लिए 1 और 2 मई को ड्यूटी मानने तथा 437 लॉक रुपए अंतरिम बजट के प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी दी गईl



Conclusion:इस आदेश के बाद ही होमगार्ड्स को भोजन नसीब हो पायाl होमगार्ड्स ने बताया कि 26 से 30 अप्रैल तक उनकी ड्यूटी मानते हुए उन्हें विभिन्न स्थानों से बांसवाड़ा भेजा गया था लेकिन 1 और 2 मई की ड्यूटी नहीं मानी गई और 3 मई से 7 मई तक चूरू और भरतपुर के लिए सौ-सौ जवानों की ड्यूटी मंजूर की गईl 1 और 2 मई को ड्यूटी पर होने के बावजूद उनकी ड्यूटी नहीं मानी गई और नहीं एडवांस में मेस के लिए राशि जारी की गईl 100 जवानों की एक टीम शाम को भरतपुर रवाना कर दी गईl बॉर्डर होमगार्ड श्याम सिंह के अनुसार हमारी समस्या का समाधान हो गया है और सरकार ने दोनों ही मांगे मान ली हैl मेस मैं खाना बनाने का काम शुरू हो गया हैl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.