बांसवाड़ा. राष्ट्रीय तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को बांसवाड़ा में चिकित्सा विभाग द्वारा जिला स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. आनन-फानन में किए गए इस आयोजन में बड़ी लापरवाही सामने देखनी को मिली.
इस आयोजन के जरिए लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव पर जानकारी देनी थी. लेकिन विभाग द्वारा बतौर मुख्य अतिथि की कुर्सी पर एक गुटखा व्यवसायी को बैठा दिया गया. इसे लेकर कार्यालय में आए लोगों में कानाफूसी होती रही. जब मामला सामने आया तो अधिकारी भी एक बारगी घबरा गए. लेकिन बाद में अपनी बात को उचित ठहराने की कोशिश में जुटे रहे.
हालांकि कार्यक्रम सुबह साढ़े 10 बजे होना था. लेकिन अचानक निदेशालय स्तर से वीसी का कार्यक्रम आने के बाद इसका टाइम बदल दिया गया. कार्यशाला दोपहर डेढ़ बजे एक होटल में रखी गई. मंच पर जैसे ही अतिथि पहुंचे वर्कशॉप में आने वाले लोगों में कानाफूसी शुरू हो गई. विभाग द्वारा बतौर मुख्य वक्ता शंभूलाल हिरण को बुलाया गया. जबकि हिरण जिले के एक बड़े गुटखा व्यवसायी हैं. हिरण के मंच पर आने के साथ ही प्रतिभागियों में चर्चा की थी आखिर गुटखा बेचने वाला तंबाकू के दुष्प्रभाव पर क्या विचार रखेगा.
टीवी पर एक प्रमुख गुटका ब्रांड के विज्ञापन पर कार्यशाला में सवाल उठाया गया तो हिरण उसके बचाव में उतर गए. उनका कहना था कि कानूनी रूप से विज्ञापन सही है. विज्ञापन केवल पान मसाले का है ना कि तंबाकू उत्पाद का. इस पर भी काफी समय तक बहस होती रही. हालांकि बाद में हिरण ने चिकित्सा विभाग पर भी निशाना साधा और कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला शनिवार और रविवार को क्यों नहीं करवाई जाती. यह कार्यशाला खुले में रखी जाती तो लोगों को इसका फायदा मिलता. जब भी इस प्रकार की कार्यशाला आती है आनन-फानन में आयोजन कर लिया जाता है, जिसका कोई तुक नहीं है. दबे स्वर में कई प्रतिभागियों ने भी उनकी बात का समर्थन किया.
इस संबंध में जब कार्यशाला के आयोजक डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रमेश शर्मा से ईटीवी भारत में अपना पक्ष जानना चाहा तो शर्मा भी हड़बड़ा गए. लेकिन बाद में मामले को संभालते हुए कहा कि गुटखा व्यवसाय से जुड़े लोग भी अपनी बात अच्छी तरीके से रख सकते हैं. इसी कारण उन्होंने हिरण को मुख्य अतिथि बनाया.