बांसवाड़ा. जिले में गुरुवार को मानसून की पहली बारिश गति पकड़ चुकी है. जहां जिले में दूसरे दिन गुरुवार को काली घटाएं छाई रही और दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. इस बारिश से एक ओर जहां मौसम खुशनुमा हो गया, वहीं लोगों को भी उमस से राहत मिली है. अगले 24 घंटे तक जिले में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है.
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा 32 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं जिले के अन्य इलाकों में भी खासी बारिश हुई. गुरुवार सुबह से ही शहर सहित जिलेभर में बादल छाए रहे और मेघ गर्जना चलती रही.
रुक-रुक कर हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ, जो दोपहर 3:00 बजे बाद तेज बारिश में तब्दील हो गया. सड़कें बह चली और नालियां उफान पर नजर आई. दोपहर बाद हुई तेज बारिश से सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. बारिश का यह दौर काफी समय तक बना रहा.
मूसलधार बारिश से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया. खासकर अंदरूनी शहर में मुख्य मार्गों पर आधे से लेकर 1 फीट तक पानी बह चला. कुल मिलाकर लोग अपनी दुकानों और मकानों में दुबके रहने को मजबूर हो गए. इस बारिश से मौसम में ठंडक छा गई और पिछले कई दिनों से उमस से परेशान लोगों को राहत मिली.
पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को राहत, अग्रिम जांच के आदेश पर रोक
इस बारिश से तापमान में भी गिरावट आई. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में जिले में अच्छी बारिश के आसार है. बता दें कि पिछले एक पखवाड़े बाद मूसलधार देखी गई है. इसे खरीफ फसलों के लिए जीवनदान माना जा रहा है. बारिश के अभाव में पतले सूखने की कगार पर पहुंच गई थी. जिसके लिए इसे अमृत तुल्य माना जा रहा है.