ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में सरकारी सेनेटरी पैड बेचने के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख 84 हजार 448 कार्टन पैड जब्त - Govt Sanitary Pad Case

बांसवाड़ा में सरकारी सेनेटरी पैड की पैकिंग बदलकर उसे बाजार में बेचने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 4 लाख 84 हजार 448 कार्टन सेनेटरी पैड जब्त किए (Seven Accused Arrested in Banswara) गए हैं.

Government Sanitary Pad Case
सेनेटरी पैड बचने के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 1, 2023, 8:38 PM IST

Updated : May 1, 2023, 8:50 PM IST

एसपी अभिजीत सिंह ने क्या कहा...

बांसवाड़ा. जिले में सरकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले सेनेटरी पैड की पैकिंग बदलकर बेचने का मामला सामने आया है. साथ ही उक्त मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से कुल चार लाख 84 हजार 448 कार्टन सेनेटरी पैड जब्त किए गए हैं. सोमवार को एसपी अभिजीत सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया. साथ ही उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा में सरकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले सेनेटरी पैड की पैकिंग बदलकर बेचा जा रहा था. जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

एसपी ने बताया कि बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में उड़ान योजना के तहत महिलाओं को सेनेटरी पैड मुफ्त में दिया जाता है. इसके लिए आरएमएससी यानी राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र व सरकारी बालिका विद्यालयों में सूरत की कंपनी सुशीलयान ये सेनेटरी पैड दोनों जिले में उपलब्ध कराती है. वहीं, इस कंपनी ने बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में कई सब डीलर बना रखे हैं, जो इन सेनेटरी पैड की पैकिंग बदलकर उसे बाजार में बेचते थे.

इसे भी पढ़ें - करौलीः 'स्त्री स्वाभिमान अभियान' के तहत महिलाओं को बांटे गए सेनेटरी पैड

वहीं, इस मामले में प्रतापगढ़ में प्रदीप पुत्र बीजू लाल लबाना निवासी टोरी के घर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. जहां से 2 लाख 12 हजार 544 कार्टन पैकिंग पैड में जब्त किए गए. इसके अलावा खुले में रखे 1 लाख 55 हजार 904 सेनेटरी पैड भी कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए. जबकि सज्जनगढ़ में अभय सिंह पुत्र पूंजा लगाना के घर टांडा मंगला से 116000 सेनेटरी पैड बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर लिया गया.

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार : पुलिस ने बताया कि अरथुना पुलिस ने कल्पेश पुत्र कांतिलाल लबाना टोरी, दीपक पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल निवासी रठांजना, मनोज पुत्र भेरलाल गायरी, अनिल पुत्र भागीरथ मेघवाल और राधेश्याम पुत्र भंवरलाल खटीक को गिरफ्तार किया है. वहीं, सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने कमलेश पुत्र अभय सिंह रावत निवासी रोहनिया राम सिंह और टांडा मंगला निवासी जयेश पुत्र अभय सिंह लबाना को गिरफ्तार किया है.

इस टीम ने की कार्रवाई : एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग एसपी कान सिंह भाटी कर रहे थे. जबकि सूर्य सिंह डीवाईएसपी बांसवाड़ा, संदीप सिंह प्रोबेशन डीवाईएसपी के साथ ही अरथुना थाना अधिकारी प्रवीण सिंह, सल्लोपाट थाना अधिकारी नागेंद्र सिंह, भूंगड़ा थाना अधिकारी दीपक कुमार, सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह और रास्ता लाभ थाने के उपनिरीक्षक गणपत और कोतवाली से एक कांस्टेबल श्याम सिंह की अहम भूमिका रही है.

एसपी अभिजीत सिंह ने क्या कहा...

बांसवाड़ा. जिले में सरकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले सेनेटरी पैड की पैकिंग बदलकर बेचने का मामला सामने आया है. साथ ही उक्त मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से कुल चार लाख 84 हजार 448 कार्टन सेनेटरी पैड जब्त किए गए हैं. सोमवार को एसपी अभिजीत सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया. साथ ही उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा में सरकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले सेनेटरी पैड की पैकिंग बदलकर बेचा जा रहा था. जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

एसपी ने बताया कि बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में उड़ान योजना के तहत महिलाओं को सेनेटरी पैड मुफ्त में दिया जाता है. इसके लिए आरएमएससी यानी राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र व सरकारी बालिका विद्यालयों में सूरत की कंपनी सुशीलयान ये सेनेटरी पैड दोनों जिले में उपलब्ध कराती है. वहीं, इस कंपनी ने बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में कई सब डीलर बना रखे हैं, जो इन सेनेटरी पैड की पैकिंग बदलकर उसे बाजार में बेचते थे.

इसे भी पढ़ें - करौलीः 'स्त्री स्वाभिमान अभियान' के तहत महिलाओं को बांटे गए सेनेटरी पैड

वहीं, इस मामले में प्रतापगढ़ में प्रदीप पुत्र बीजू लाल लबाना निवासी टोरी के घर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. जहां से 2 लाख 12 हजार 544 कार्टन पैकिंग पैड में जब्त किए गए. इसके अलावा खुले में रखे 1 लाख 55 हजार 904 सेनेटरी पैड भी कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए. जबकि सज्जनगढ़ में अभय सिंह पुत्र पूंजा लगाना के घर टांडा मंगला से 116000 सेनेटरी पैड बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर लिया गया.

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार : पुलिस ने बताया कि अरथुना पुलिस ने कल्पेश पुत्र कांतिलाल लबाना टोरी, दीपक पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल निवासी रठांजना, मनोज पुत्र भेरलाल गायरी, अनिल पुत्र भागीरथ मेघवाल और राधेश्याम पुत्र भंवरलाल खटीक को गिरफ्तार किया है. वहीं, सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने कमलेश पुत्र अभय सिंह रावत निवासी रोहनिया राम सिंह और टांडा मंगला निवासी जयेश पुत्र अभय सिंह लबाना को गिरफ्तार किया है.

इस टीम ने की कार्रवाई : एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग एसपी कान सिंह भाटी कर रहे थे. जबकि सूर्य सिंह डीवाईएसपी बांसवाड़ा, संदीप सिंह प्रोबेशन डीवाईएसपी के साथ ही अरथुना थाना अधिकारी प्रवीण सिंह, सल्लोपाट थाना अधिकारी नागेंद्र सिंह, भूंगड़ा थाना अधिकारी दीपक कुमार, सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह और रास्ता लाभ थाने के उपनिरीक्षक गणपत और कोतवाली से एक कांस्टेबल श्याम सिंह की अहम भूमिका रही है.

Last Updated : May 1, 2023, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.