घाटोल(बांसवाड़ा). मोटा गांव थाना क्षेत्र के गुड़ा गांव के जंगल में सोमवार सुबह अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची मोटा गांव थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई. शव की पहचान बडाना ग्राम पंचायत के कानपुरा निवासी संगीता पुत्री परतू के रूप में हुई. पुलिस ने संगीता के परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की पहचान करवाई. जिस पर परिजनों ने शव को संगीता का होना बताया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव की स्थिति को देख मामले को संदिग्ध बताया. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतका संगीता के परिजनों ने बताया कि संगीता 2 दिन पूर्व घर से निकली थी. जिसके बाद वापस घर नहीं लौटी परिजनों ने अपने स्तर पर संगीता की ढूंढने का काफी प्रयास किया था, लेकिन संगीता का कहीं कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है.