ETV Bharat / state

राष्ट्रपति विवाद: घाटोल विधायक बोले कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है देश...इसलिए बौखला गए नेता

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की ओर से राष्ट्रपति को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सियासत (Harendra Ninama targets congress) जारी है. इस मामले में घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश से मुक्त होने जा रही है, इसलिए पार्टी के नेता ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.

Ghatol MLA Harendra Ninama
घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 7:08 PM IST

बांसवाड़ा. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की ओर से राष्ट्रपति को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सियासत सुर्ख है. इस टिप्पणी का विरोध अब आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा जिले में भी शुरू हो गया है. घाटोल विधानसभा से विधायक हरेंद्र निनामा ने शुक्रवार दोपहर कहा कि (Harendra Ninama targets congress) कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है देश. इसलिए कांग्रेस के नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 'मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि जो मध्य प्रदेश में एफआईआर दर्ज हुई है, उसमें तत्काल और जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. यदि केंद्र सरकार और पार्टी कहेगी तो वह कहीं पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ धरने पर बैठ जाएंगे. निनामा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आदिवासी परिवार से एक गरीब महिला को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बिठाया गया है. कांग्रेस ने वर्षों तक राज किया पर कभी भी ऐसा निर्णय नहीं लिया. अब जब इतिहास रचा जा रहा है. मोदी के नेतृत्व में सटीक निर्णय हो रहे हैं तो कांग्रेस बौखला गई है. कांग्रेस को लगने लगा है कि देश कांग्रेस मुक्त होने वाला है. इसलिए ऐसी टिप्पणी की जा रही है.

पढ़ें. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी पर बीजेपी का फूटा गुस्सा, सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग...शेखावत ने साधा निशाना

हरेंद्र निनामा ने कहा कि यदि पार्टी कहेगी तो वह कांग्रेस के खिलाफ धरना देने के लिए तैयार हैं चाहे कलेक्ट्रेट के अंदर ही धरना क्यों न देना पड़े? उन्होंने कहा मैं केंद्र की भाजपा सरकार से निवेदन करता हूं कि जो एफआईआर दर्ज की गई है उसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए अधीर रंजन चौधरी की गिरफ्तारी हो.

बांसवाड़ा. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की ओर से राष्ट्रपति को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सियासत सुर्ख है. इस टिप्पणी का विरोध अब आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा जिले में भी शुरू हो गया है. घाटोल विधानसभा से विधायक हरेंद्र निनामा ने शुक्रवार दोपहर कहा कि (Harendra Ninama targets congress) कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है देश. इसलिए कांग्रेस के नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 'मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि जो मध्य प्रदेश में एफआईआर दर्ज हुई है, उसमें तत्काल और जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. यदि केंद्र सरकार और पार्टी कहेगी तो वह कहीं पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ धरने पर बैठ जाएंगे. निनामा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आदिवासी परिवार से एक गरीब महिला को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बिठाया गया है. कांग्रेस ने वर्षों तक राज किया पर कभी भी ऐसा निर्णय नहीं लिया. अब जब इतिहास रचा जा रहा है. मोदी के नेतृत्व में सटीक निर्णय हो रहे हैं तो कांग्रेस बौखला गई है. कांग्रेस को लगने लगा है कि देश कांग्रेस मुक्त होने वाला है. इसलिए ऐसी टिप्पणी की जा रही है.

पढ़ें. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी पर बीजेपी का फूटा गुस्सा, सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग...शेखावत ने साधा निशाना

हरेंद्र निनामा ने कहा कि यदि पार्टी कहेगी तो वह कांग्रेस के खिलाफ धरना देने के लिए तैयार हैं चाहे कलेक्ट्रेट के अंदर ही धरना क्यों न देना पड़े? उन्होंने कहा मैं केंद्र की भाजपा सरकार से निवेदन करता हूं कि जो एफआईआर दर्ज की गई है उसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए अधीर रंजन चौधरी की गिरफ्तारी हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.