बांसवाड़ा. शहर के बीचो-बीच श्यामपुरा नाम से जंगल है, जिसमें बड़ी संख्या में पेड़ पौधों के साथ ही वनस्पति है. अभी गर्मी के कारण इसमें काफी हिस्सा सूख गया है. ऐसे में असामाजिक तत्वों ने गुरुवार शाम को इसमें आग लगा दी. वन विभाग और आसपास के लोगों को जानकारी तब हुई, जब शाम के समय अंधेरा हुआ और आग की लपटें दिखाई दी.
यह ऐसा जंगल है, जिससे बांसवाड़ा शहर के लोगों को बेहद लगाव है, क्योंकि जब भी कोई सामाजिक रूप से पौधरोपण कार्यक्रम होता है, तो लोग इसी क्षेत्र में जाते हैं या विशेष रूप से किसी को कोई पौधा लगाना हो तो भी लोग अक्सर इसी जंगल में जाते हैं. यहां पर वनस्पति और शहर से घिरे होने के कारण बड़ी संख्या में पशु पक्षी और जंगली जानवर भी रहते हैं. आग लगने की सूचना पर रेंजर कपिल चौधरी और उनकी टीम मौके पर पहुंची दमकल को बुलाया, इसके बाद भी करीब 3 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. रात्रि में करीब 11:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका.
पढ़ें- Jalore : 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 4 साल के बच्चे को निकाला गया सुरक्षित बाहर
बांसवाड़ा में आग लगने की जिस प्रकार से घटनाएं सामने आ रही है, उससे एक बात तो क्लियर है कि हर बार आग अपने आप नहीं लग रही बल्कि असामाजिक तत्व आग लगाकर मौके से भाग जाते हैं. डीएफओ हरिकिशन सारस्वत ने बताया कि बांसवाड़ा बहुत बड़ा जंगल का चित्र है, ऐसे में कई जगह लोग आग लगा कर भाग जाते हैं. हमारी कोशिश है कि उन्हें किसी तरह आईडेंटिफाई कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.