बांसवाड़ा. जिले के सज्जनगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि दादा घायल हो गया. घटना चौरा बड़ा गांव की है. शाम को अचानक से बारिश होने पर तीनों खेत में घास के ढेर को ढकने गए थे. इस दौरान उन पर आकाशीय बिजली गिर गई. घायल दादा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है.
पढ़ें: करौली : घर से लापता युवक की पांचना नदी में मिली लाश...
बांसवाड़ा में शाम के समय अचानक से आसमान में बादल छा गए और बारिश की संभावना को देखते हुए बड़ा गांव के रमसू (65) अपने बेटे कन्नू (35) और पौते हितेश (14) के साथ खेत में घास के ढेर को तिरपाल से कवर करने गए थे. जैसे ही बिजली कड़कने लगी और हल्की बूंदाबांदी होने लगी तीनों तिरपाल से घास को ढकने लग गए. इतने में आकाशीय बिजली गिर गई. जिसमें रमसू के बेटे और पौते की मौके पर ही मौत हो गई.
बिजली गिरने से घास के ढेर में आग लग गई. जिसके चलते रमसू भी झुलस गया. ग्रामीणों और परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला उन्होंने घायल दादा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. सज्जनगढ़ थाना अधिकारी जनपद सिंह ने बताया कि बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नरपत सिंह और कसारवाडी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. डॉक्टरों ने मृतकों का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं.