कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). पिछले 3 साल से फर्जी एसडीएम बनकर लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसमें सज्जनगढ़ पुलिस ने शातिर ठग लाल बहादुर डामोर को गिरफ्तार किया है.
थानाधकारी धनपत सिंह ने बताया कि 4 फरवरी को राजमल पुत्र छगनलाल गरासिया ने थाने में एक लिखित रिपोर्ट दी. जिसमें बताया कि एक व्यक्ति जिसका नाम लाल बहादुर डामोर निवासी गमीरपुरा थाना आनन्दपुरी है. उसने खुद को टीआरआई (समाज कल्याण विभाग) अधिकारी और कभी स्वयं को एसडीएम बताया. जिसने परिवादी को सरकारी नौकरी में लगाने का आश्वासन देकर कई किस्तों में करीब 5 लाख रुपए ठग लगी.
यह भी पढ़ें. दौसा: चोरों ने दुकान को बनाया निशाना, नगदी और खाद्य सामग्री लेकर फरार
परिवादी की जब सरकारी नौकरी नहीं लगी तो उसे ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद परिवादी ने दिए हुए रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने लौटाने से इन्कार कर दिया. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया.