बांसवाड़ा. बोहरा समाज के लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 17 किलोग्राम सोना भी जब्त किया है. इस पूरे मामले का खुलासा गुरुवार को बांसवाड़ा डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने किया है. इससे पहले भी एक ऐसा ही केस दर्ज हुआ था, जिसमें पुलिस ने 7.50 किलोग्राम सोना जब्त किया था.
डीएसपी सूर्य वीर सिंह ने बताया की बोहरा समाज के लोगों की मदद के लिए एक ट्रस्ट फखरी करजन हंसना बनाया गया है. इस ट्रस्ट में लोग अपना सोना गिरवी रख करके रुपए लेते हैं, जिनकी एक निश्चित किश्त होती है. जब पूरा पैसा जमा हो जाता है तो सोना उन्हें वापस दे दिया जाता है. इस कमेटी का अध्यक्ष इस समय हकीमुद्दीन बहरीन वाला पुत्र रजब अली निवासी गोल चौराहा है. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष हकीमुद्दीन ने लोगों के गिरवी रखे सोने को एक व्यापारी के जरिए कई जगह गिरवी रख दिया और करोड़ों रुपए उठा लिए.
पढ़ें:Rajasthan: बोहरा समाज के 50 लोगों से ठगा 5 करोड़ का सोना, आरोपी पिता दो बेटों सहित गिरफ्तार
जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो 4 नवंबर को इस मामले में खोजमा (58) पुत्र गुलाम मोहम्मद लोखंडवाला बोहरा निवासी नई आबादी के साथ ही अन्य सात-आठ लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मुख्य आरोपी हकीमुद्दीन, उसके बेटे अली असगर (38), कारोबारी निखिल दामणिया पुत्र वीरेंद्र दामणिया निवासी खंडू कॉलोनी और एक तांत्रिक शाहिद उर्फ बाबा (55) पुत्र अयूब खान निवासी अहमदपुरा को गिरफ्तार किया है.
17 किलो सोना बरामद: डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी हकीमुद्दीन ने एक व्यापारी निखिल के जरिए इस सोने को जगह-जगह गिरवी रखवाता था, जिसकी एवज में निखिल से हकीमुद्दीन रुपए लेता था. निखिल इन्हीं जेवरों को आगे ले जाकर बैंक और व्यापारियों को गिरवी रखता था. पुलिस ने बताया कि अभी तक कुल 17 किलो सोना बरामद किया जा चुका है.
सोने के बॉक्स में रखे नकली सामान और साबुन: बोहरा समाज के लोगों ने बताया कि जब भी सोने देते थे उसे बॉक्स में रख कर देते थे. जब हमने कमेटी में जाकर बॉक्स खोल तो किसी में साबुन, किसी में नकली दूसरे सामान निकले. पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की तो हमें कोई जानकारी भी नहीं दी गई. पुलिस ने जांच करके पूरे मामले का खुलासा किया है. वहीं, आईजी ने बोहरा समाज की इस कमेटी के गलिया कोट के लॉकर को खोलकर जांच करत हुए 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं.