ETV Bharat / state

झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची को मिला 'निवेदिता' नाम...शिशु बाल गृह में होगी देखभाल - निवेदिता

बांसवाड़ा जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में 20 मई को झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची को स्वस्थ होने के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया गया. जहां उसे निवेदिता नाम देते हुए शिशु बाल गृह भेजने का आदेश दिया गया.

झाड़ियों में मिली बच्ची को मिला निवेदिता नाम
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 7:48 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में झाड़ियों में मिली नवजात के स्वस्थ होने के बाद शुक्रवार को उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया गया. जहां कमेटी के चेयरमैन हरीश त्रिवेदी और सदस्य मधुसूदन व्यास ने नवजता को नया नाम दिया. कमेटी ने उसे निवेदिता नाम देते हुए शिशु बाल गृह भेजने का आदेश दिया. कमेटी के सदस्य व्यास ने बताया कि सीडब्ल्यूसी में पेश करने के साथ ही निवेदिता को लीगल फ्री करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

झाड़ियों में मिली बच्ची को मिला निवेदिता नाम, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने भेजा शिशु बाल गृह

वहीं पुलिस को निवेदिता की माता का पता लगाने का आदेश दिया गया है. साथ ही उसे लीगल फ्री करने कार्रवाई भी चल रही है. 60 दिन के भीतर नवजात के असली माता-पिता के सामने नहीं आने पर निवेदिता को लीगल फ्री करते हुए एडॉप्शन प्रोसेस के तहत केंद्र सरकार की दत्तक प्रक्रिया संभालने वाली संस्था की साइट पर निवेदिता का नाम डाल दिया जाएगा. उसके बाद एडॉप्शन की पूरी प्रक्रिया कारा संस्था के हाथ में चली जाएगी.

आपको बता दें कि प्रतापपुर क्षेत्र के पारा खेड़ा गांव में 20 मई को एक महिला अपनी नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक गई थी. जिसे पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने अन्य लोगों की मदद से प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जिसके बाद नवजात को इलाज के लिए बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल की चाइल्ड यूनिट लाया गया.

बांसवाड़ा. जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में झाड़ियों में मिली नवजात के स्वस्थ होने के बाद शुक्रवार को उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया गया. जहां कमेटी के चेयरमैन हरीश त्रिवेदी और सदस्य मधुसूदन व्यास ने नवजता को नया नाम दिया. कमेटी ने उसे निवेदिता नाम देते हुए शिशु बाल गृह भेजने का आदेश दिया. कमेटी के सदस्य व्यास ने बताया कि सीडब्ल्यूसी में पेश करने के साथ ही निवेदिता को लीगल फ्री करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

झाड़ियों में मिली बच्ची को मिला निवेदिता नाम, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने भेजा शिशु बाल गृह

वहीं पुलिस को निवेदिता की माता का पता लगाने का आदेश दिया गया है. साथ ही उसे लीगल फ्री करने कार्रवाई भी चल रही है. 60 दिन के भीतर नवजात के असली माता-पिता के सामने नहीं आने पर निवेदिता को लीगल फ्री करते हुए एडॉप्शन प्रोसेस के तहत केंद्र सरकार की दत्तक प्रक्रिया संभालने वाली संस्था की साइट पर निवेदिता का नाम डाल दिया जाएगा. उसके बाद एडॉप्शन की पूरी प्रक्रिया कारा संस्था के हाथ में चली जाएगी.

आपको बता दें कि प्रतापपुर क्षेत्र के पारा खेड़ा गांव में 20 मई को एक महिला अपनी नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक गई थी. जिसे पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने अन्य लोगों की मदद से प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जिसके बाद नवजात को इलाज के लिए बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल की चाइल्ड यूनिट लाया गया.

Intro: बांसवाड़ाl मुद्दई लाख चाहे क्या होता है वही होता है जो मंजूरे खुदा होता हैl यह एक बार फिर चरितार्थ हो गयाl जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में एक महिला अपनी नवजात बच्ची को मरने के लिए झाड़ियों में फेंक गई थी लेकिन नवजात की किस्मत मैं जीना लिखा थाl कांटो के दर्द के चलते नवजात बिलख पड़ी तो पड़ोस में रहने वाली महिला की नजर उस पर पड़ गई और तुरंत ही अन्य लोगों की मदद से उसे प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार नसीब हो गयाl अंतत नवजात को महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा स्पेशल बोरन चाइल्ड यूनिट लाया गयाl


Body:पारा खेड़ा गांव में बिली इस नवजात को स्वस्थ होने के बाद शुक्रवार को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी बांसवाड़ा के समक्ष पेश किया गयाl 15 दिन की इस नवजात को यहां पर कमिटी चेयरमैन हरीश त्रिवेदी और सदस्य मधुसूदन व्यास ने नया नाम दियाl कमेटी ने उसे निवेदिता नाम देते हुए शिशु बाल गृह भेजने का आदेश दियाl नवजात के लिए स्पेशल तौर पर मदर मिल्क की भी व्यवस्था की गईl कमेटी के सदस्य व्यास ने बताया कि सीडब्ल्यूसी में पेश करने के साथ ही निवेदिता कोली गर्ल फ्री करने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैl गढ़ी पुलिस को उसकी माता का


Conclusion:पता लगाने का आदेश दिया है वही लीगल फ्री करने की कार्यवाही भी चल रही हैl 60 दिन के भीतर उसके असली माता-पिता सामने नहीं आ पाते हैं तो निवेदिता को लीगल फ्री करते हुए उसका नाम एडॉप्शन प्रोसेस के तहत केंद्र सरकार की दत्तक प्रक्रिया संभालने वाली कारा संस्था की साइट पर डाल दिया जाएगाl उसके बाद एडॉप्शन की पूरी प्रक्रिया कारा संस्था के हाथ में चली जाएगीl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.