बांसवाड़ा. जिले में एक महिला को जबरन घर से उठा ले जाने, जबरन धर्म परिवर्तन कराने और बंधक बनाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. एसपी के नाम दिए गए परिवाद में पीड़िता ने जमीन हड़पने की नियत से उसका धर्म परिवर्तन कराए जाने का भी आरोप लगाया है. करीब ढाई माह तक आरोपी की गिरफ्त में रहने के बाद किसी तरह पीड़िता 2 सितंबर को अपने घर पहुंची. खुद के परिवार ने स्वीकार नहीं किया तो मां ने हिम्मत दी. उसके बाद पति और बच्चों ने स्वीकारा. इस दौरान इलाज भी कराया, क्योंकि शरीर पर दर्जनों घाव थे. इसके बाद 7 सितंबर को एसपी ऑफिस पहुंचकर उसने डीएसपी को परिवाद दिया. पीड़िता के मुताबिक उसको कानूनी कार्रवाई से रोकने के इरादे से आरोपी ने कुछ दस्तावेजों पर जबरन हस्ताक्षर भी कराए हैं.
शहर के मदारेश्वर क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि 28 जून की रात वो अपनी मां से मिलकर लौट रही थी. तभी मध्य प्रदेश के रतलाम क्षेत्र के बड़ी सरवन का रहने वाला शहजाद मकरानी आया और उसे जबरन चाकू दिखाकर ले गया. इसके बाद उसे अलग-अलग जगह बंदी बनाकर रखा गया. इस दौरान उसके भाई सिराज और शहजाद की पत्नी रुखसाना और एक अन्य अभियुक्त ने मिलकर जमकर उसे प्रताड़ित किया और उसका धर्म परिवर्तन करा दिया. पीड़िता के मुताबिक शहजाद कभी देसी कट्टा तो कभी चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान 27 जुलाई को पीड़िता के हाथ एक मोबाइल लग गया, जिसमें उसने खुद की फोटो खींचकर रिश्तेदारों को भेज दी और जब आरोपी को पता चला तो इतना मारा कि वो कई बार बेहोश हो गई.
पढ़ें: उपवास धारियाें के बहुमान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन
पुलिस के डर से आरोपी जगह बदलता रहा और महिला को जगह-जगह लेकर घुमाता रहा. इस बीच एक दिन मौका पाकर वह आरोपियों के चंगुल से भाग निकली. शिकायत के लिए पुलिस थाने जाने का प्रयास किया तो रास्ते में आरोपी और उसके कुछ साथी आए और उसे फिर से उठा लिया. इसके बाद बलात्कार और मारपीट का दौर शुरू हो गया. पीड़िता का कहना है कि 2 सितंबर को शराब के नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पीड़िता किसी प्रकार वहां से भाग निकली और सागवाड़ा बस स्टैंड पहुंची. वहां से बांसवाड़ा की बस में बैठकर किसी तरह अपने घर आ गई. पति ने नहीं अपनाया तो अपनी मां के घर चली गई. शरीर का कोई अंग ऐसा नहीं था जिस पर चोट नहीं लगी. इस कारण वो घर में ही इलाज कराती रही. किसी तरह पति और बच्चे तैयार हुए.
पढ़ें: अब जेल विभाग हुआ शर्मसार, चाकू की नोक पर सहकर्मी से दुष्कर्म का आरोप
ऐसे में वो 7 सितंबर को अपने घर पहुंची और मामले में एसपी ऑफिस के समक्ष परिवाद पेश किया. परिवाद के अनुसार 30 मई को भी आरोपी महिला को उठा ले गया था. जब इस संबंध में पीड़ित की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो आरोपी ने डरा धमका के महिला के बयान बदलवा दिए और और खुद बच गया. महिला के लाखों के जेवर छीन लिए. वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना का कहना है उनके पास इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है. शिकायत आने के बाद ही मामले की जांच की जाएगी.