घाटोल(बांसवाड़ा). जिले के घाटोल उपखण्ड के सवनिया ग्राम पंचायत में सोमवार को ट्रांसफार्मर में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई.
दरअसल, ग्राम पंचायत के कल्लाजी मंदिर के समीप लगे ट्रांसफार्मर में करंट दौड़ रहा था. भैंस की मालकिन संगीता देवी नारायण ने बताया कि उनके दुधारू भैंस मंदिर के समीप पानी पीने गई हुई थी. इस दौरान हैंडपंप के समीप लगे ट्रांसफार्मर में करंट के चपेट में आ गई. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने दूर से भैंस को हटाने की कोशिश की लेकिन वह ट्रांसफार्मर के तार में फंस गई थी.
ग्रामीणों ने विधुत विभाग से सम्पर्क कर बिजली बंद करवाई लेकिन तब तक भैंस ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के आसपास बहुत झाड़ियां है. जिनका कचरा नाली में भर जाने से पास के हैण्डपम्प का पानी भी ट्रांसफार्मर के चारो ओर फैला रहता है. जिसके कारण यह हादसा हुआ. अगर समय रहते विभाग ध्यान नही देता है तो कभी भी बड़ी जन हानि हो सकती है.
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर मुख्य मार्ग पर लगा हुआ. ट्रांसफार्मर के समीप हैंडपंप लगा हुआ है. नाली नहीं होने से हैण्डपम्प का पानी ट्रांसफार्मर के आसपास भरा रहता है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर को अन्य जगह लगवाने की कई बार मांग की लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नही दिया.