बांसवाड़ा. पंचायत राज चुनाव के अंतर्गत सोमवार को पहले चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि है. वहीं, रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते खोलते हुए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. पार्टी ने जिला प्रमुख पद को केंद्र में रखते हुए संख्या बल जुटाने के लिए सारे दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया.
प्रदेश हाईकमान की ओर से रविवार दोपहर में बांसवाड़ा जिला परिषद के सभी के 30 वार्ड के चयनित उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया गया. जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव ने बताया कि अधिकांश प्रत्याशियों के नाम जिला समन्वय समिति की अनुशंसा के अनुसार घोषित किए गए हैं. प्रत्याशियों को नाम निर्देशन पत्र समय रहते जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है. पार्टी प्रत्याशियों की सूची पर नजर डालें तो इस बार पार्टी किसी भी प्रकार का जोखिम लेने के मूड में दिखाई नहीं दे रही. अपने सारे कद्दावर नेताओं को मैदान में उतारा गया है.
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर पार्टी का दामन थामने वाले छोटी श्रवण के निवर्तमान प्रधान राजेश कटारा पर विश्वास जताते हुए वार्ड 2 से मैदान में उतारा गया. इसी प्रकार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार राजेंद्र पंचाल को वार्ड एक से मौका दिया गया है. खुमान सिंह चौहान को वार्ड 14 से टिकट दिया गया है.
पढ़ें- बांसवाड़ा: पहले दिन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 9,000 से अधिक अभ्यर्थी
वहीं, पार्टी के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष और गत विधानसभा चुनाव में बांसवाड़ा सीट से उम्मीदवार रहे हकरु मईडा को तोहफा देते हुए वार्ड क्रमांक 26 से मैदान में उतारा गया. इसी प्रकार बांसवाड़ा नगर परिषद की पूर्व सभापति कृष्णा कटारा को वार्ड संख्या 16 से टिकट दिया गया है. फिलहाल कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन वार्ड 13 से निवर्तमान जिला प्रमुख रेशम मालवीय और वार्ड 27 से जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के पुत्र विकास बामणिया का टिकट करीब-करीब फाइनल माना जा रहा है. दोनों ने नाम निर्देशन पत्र भी जमा करा दिया है.
वहीं, भाजपा ने रेशम मालवीय के सामने रंगी पत्नी रामनारायण और विकास के सामने अपने विगत नेता प्रेम शंकर कटारा को मैदान में उतारा है. अब देखने वाली बात ये होगी कि भारतीय जनता पार्टी की अपने दिग्गजों को मैदान में उतारने की ये रणनीति कहां तक कारगर साबित हो पाती है.