ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: भ्रष्टाचार पर हल्लाबोल, सज्जनगढ़ में प्रदर्शन, CM के नाम सौंपा ज्ञापन - कुशलगढ़ में धरना प्रर्दशन

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति सज्जनगढ़ में धरना-प्रदर्शन किया गया. करीब 5 घंटे के धरने के बाद सज्जनगढ़ तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम 11 मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.

सज्जनगढ़ में धरना-प्रदर्शन,  Demonstration in Sajjangarh,  कुशलगढ़ में धरना प्रर्दशन,  Demonstration in Kushalgarh
11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 7:45 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति सज्जनगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार, विभिन्न योजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थियों को 1 साल बाद भी राशि का भुगतान नहीं करने पर भाजपा मंडल पदाधिकारीयों ने धरना दिया. पंचायत समिति कार्यालय के सामने 5 घंटों के धरने के बाद सज्जनगढ़ तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम 11 मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.

11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र नायक, पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप पटेल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष लाल सिंह वडखिया, महिपाल सिंह राणावत, रमेश पटेल, बिल्लु लबाना, पुष्पेन्द्र आमलियार सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.
पढ़ेंः करोड़ के लिए छोड़ दी थी करोड़ों की जमीन, फिर खड़ा हो गया जांच का जिन्न

ज्ञापन पत्र में बताया गया है, कि पंचायत समिति सज्जनगढ़ में 2 साल पहले गरीब लाभार्थियों के नाम केटल शेड और निजी कुपों की स्वीकृतियां जारी की गईं थीं. जिनका सज्जनगढ़ पंचायत समिति प्रशासन की तरफ से भौतिक सत्यापन और बिल भुगतान में शिथिलता बरती जा रही है. जिससे गरीब लाभार्थी कार्य पूर्ण करने के बाद भुगतान के लिये दर-दर भटक रहे हैं. परन्तु प्रशासन गरीब जनता की बातों पर ध्यान नहीं दे रही है. इसके साथ ही मस्टर रोल जारी करने के नाम पर भी पंचायत समिति कार्यालय में कार्यरत कार्मिक की तरफ से 300 से 500 रुपये लिये जा रहे हैं, जिसकी भी जांच की जाए. झूठ बोलकर जनजाति क्षेत्र से वोट बटोरने वाले कांग्रेस सरकार के मंत्री गांवों में आकर जनता को जबाव दें.

पढ़ेंः स्पेशल: छोड़ेंगे ना तेरा साथ...लोक अदालत ने 4 जोड़ों को फिर मिलाया, तलाक की अर्जी वापस

डामोर ने पंचायत समिति विकास अधिकारी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा, कि पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में महानरेगा योजना के तहत स्वीकृत केटल शेड, निजी कूप सहित विभिन्न कार्य पूरे हो चुके हैं. उसके बाद भी इनकी माप पुस्तिका नहीं भरी जा रही है. साथ ही बिल कमीशन दिए, उनके बिल भी ऑनलाइन एंट्री नहीं किए जा रहे हैं.

धरने को जिला प्रतिनिधि काहनिंग रावत, जिला उपाध्यक्ष प्रताप पटेल महामंत्री थानेश्वर पटेल, पूर्व प्रधान देवजी गरासिया, पुष्पेन्द्र अमलियार पूर्व अध्यक्ष लालसिंह वडखिया, सोहनलाल, लालचन्द्र, रमेश भगत, जयसिंह लबाना सहित पदाधिकारियों ने संबोधित किया. धरने में कांग्रेस सरकार और विकास अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी प्रतिनिधि दिनेश पडवाल और कार्यवाहक विकास अधिकारी रमेश पटेल को ज्ञापन दिया गया.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति सज्जनगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार, विभिन्न योजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थियों को 1 साल बाद भी राशि का भुगतान नहीं करने पर भाजपा मंडल पदाधिकारीयों ने धरना दिया. पंचायत समिति कार्यालय के सामने 5 घंटों के धरने के बाद सज्जनगढ़ तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम 11 मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.

11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र नायक, पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप पटेल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष लाल सिंह वडखिया, महिपाल सिंह राणावत, रमेश पटेल, बिल्लु लबाना, पुष्पेन्द्र आमलियार सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.
पढ़ेंः करोड़ के लिए छोड़ दी थी करोड़ों की जमीन, फिर खड़ा हो गया जांच का जिन्न

ज्ञापन पत्र में बताया गया है, कि पंचायत समिति सज्जनगढ़ में 2 साल पहले गरीब लाभार्थियों के नाम केटल शेड और निजी कुपों की स्वीकृतियां जारी की गईं थीं. जिनका सज्जनगढ़ पंचायत समिति प्रशासन की तरफ से भौतिक सत्यापन और बिल भुगतान में शिथिलता बरती जा रही है. जिससे गरीब लाभार्थी कार्य पूर्ण करने के बाद भुगतान के लिये दर-दर भटक रहे हैं. परन्तु प्रशासन गरीब जनता की बातों पर ध्यान नहीं दे रही है. इसके साथ ही मस्टर रोल जारी करने के नाम पर भी पंचायत समिति कार्यालय में कार्यरत कार्मिक की तरफ से 300 से 500 रुपये लिये जा रहे हैं, जिसकी भी जांच की जाए. झूठ बोलकर जनजाति क्षेत्र से वोट बटोरने वाले कांग्रेस सरकार के मंत्री गांवों में आकर जनता को जबाव दें.

पढ़ेंः स्पेशल: छोड़ेंगे ना तेरा साथ...लोक अदालत ने 4 जोड़ों को फिर मिलाया, तलाक की अर्जी वापस

डामोर ने पंचायत समिति विकास अधिकारी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा, कि पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में महानरेगा योजना के तहत स्वीकृत केटल शेड, निजी कूप सहित विभिन्न कार्य पूरे हो चुके हैं. उसके बाद भी इनकी माप पुस्तिका नहीं भरी जा रही है. साथ ही बिल कमीशन दिए, उनके बिल भी ऑनलाइन एंट्री नहीं किए जा रहे हैं.

धरने को जिला प्रतिनिधि काहनिंग रावत, जिला उपाध्यक्ष प्रताप पटेल महामंत्री थानेश्वर पटेल, पूर्व प्रधान देवजी गरासिया, पुष्पेन्द्र अमलियार पूर्व अध्यक्ष लालसिंह वडखिया, सोहनलाल, लालचन्द्र, रमेश भगत, जयसिंह लबाना सहित पदाधिकारियों ने संबोधित किया. धरने में कांग्रेस सरकार और विकास अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी प्रतिनिधि दिनेश पडवाल और कार्यवाहक विकास अधिकारी रमेश पटेल को ज्ञापन दिया गया.

Intro:कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति सज्जनगढ में व्याप्त भ्रष्टाचार और विभिन्न योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थीयों के कार्य पूर्ण हुए 1 वर्ष व्यतीत होने के उपरान्त भी उनकी राशि का भुगतान नहीं किये जाने को लेकर भाजपा मण्डल सज्जनगढ़ के पदाधिकारीयों ने पंचायत समिति सज्जनगढ़ पर धरना-प्रदर्शन किया।Body:इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र नायक, पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप पटेल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष लालसिंह वडखिया, जिला प्रतिनिधि कानहेंग कामोल, दिलीप पटेल, सज्जनगढ़ मण्डल महामंत्री थानेश्वर पटेल, महेश कुमार, मयुर कलाल, उपाध्यक्ष भरत लबाना, भुपेन्द्र लबाना, चम्पालाल पारगी, देवजी गरासिया, हकरचन्द भूरिया, मंत्री महिपालसिंह राणावत, रमेश पटेल, बिल्लु लबाना, पुष्पेन्द्र आमलियार सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति सज्जनगढ कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया एवं 5 घण्टों के धरने के उपरान्त तहसीलदार सज्जनगढ को मुख्यमंत्री के नाम 11 मांगों ज्ञापन सौपा, ज्ञापन पत्र में मांगे 1. पंचायत समिति सज्जनगढ़ में विगत 2 साल पूर्व गरीब लाभार्थीयों के नाम केटलशेड व निजी कुपों की स्वीकृतियां जारी की गई थी जिनका सज्जनगढ पंचायत समिति प्रशासन द्वारा भौतिक सत्यापन एवं बिल भुगतान में शिथिलता बरती जा रही है जिससे गरीब लाभार्थी कार्य पूर्ण करने के बाद भुगतान के लिये दर-दर भटक रहे है परन्तु प्रशासन द्वारा गरीब जनता की बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है 2. राजस्थान सरकार द्वारा मार्च 2019 को बजट पारित के पश्चात् 9 माह का समय गुजर जाने के बाद भी ग्राम पंचायतों को राशि जारी नहीं की जा रही है इसके अभाव में ग्राम पंचायतों में विकास के कई कार्य बाधित हो चुके है 3. प्रधानमंत्री आवास योजना में वंचित परिवारों द्वारा अपील की जाने के बाद भी उनका सूची में नाम संलग्न नहीं किया जा रहा है जो इस गरीब क्षैत्र की जनता के साथ अन्याय है जिस हेतु मांग की जाती है कि त्वरित गति से इन गरीब परिवारों के नाम जुडवाये जावे।Conclusion:4. पंचायत समिति फण्ड के दुरुपयोग को रोका जावें और बिना कमीशन लिये नियमानुसार इनकी स्वीकृति जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर जारी की जावें 5. पंचायत समिति द्वारा विभिन्न योजनाओं के फण्ड मंे प्रशासनिक एवं वित्तीय समितियों के अधिकारों का हनन करते हुए बिना अनुमोदन के जो भी स्वीकृतियां जारी हुई है उसकी त्वरित प्रभाव से जांच की जावें 6. विकास अधिकारी द्वारा अनावश्यक रुप से पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम विकास अधिकारीयों को कमीशन के लिये परेशान किया जा रहा है इसकी जांच की जावें 7. महानरेगा योजना में स्वीकृत कार्यो की निविदा में पंचायतों को पूर्ण अधिकार देते हुए स्थानीय ठेकेदारों को प्राथमिकता दी जावें 8. सूचना सहायक द्वारा भामाशाह अपडेट के नाम पर आमजन को परेशान किया जा रहा है एवं उनके भामाशाह में सुधारों को अनावश्यक रुप से रोका जा रहा है जिसकी जांच की जावें 9. आमलीपाडा मेनरोड से जीवाखुंटा तक डामर सडक निर्माण त्वरित प्रभाव से शुरु करवाने 10. महुडी रोड से गराडिया तक डेढ कि.मी. सडक स्वीकृत है परन्तु कार्य प्रारम्भ नहीं किया जा रहा है जिसे तत्काल प्रारम्भ करवाया जावें 11. मस्ट्रोल जारी करने के नाम पर भी पंचायत समिति कार्यालय में कार्यरत कार्मिक द्वारा 300 से 500 रुपये लिये जा रहे है जिसकी भी जांच की जावें। झुठ बोलकर जनजाति क्षैत्र से वोट बटोरने वाले काग्रेस की सरकार के मंत्री गावो मे आकर जनता को जबाव दे गावो की जनता दर दर भटक रही है यह बात पुर्व संसदीय सचिव भीमा डामोर ने शुक्रवार को भाजपा मण्डल सज्जनगढ द्रारा पंचायत समिति परिसर मे आयोजित घरना प्रर्दशन मे कही है। डामोर ने पंचायत समिति विकास अधिकारी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहां की पंचायत समिति की ग्राम पंचायतो मे महानरेगा योजना के तहत स्वीकृत केटलशेड निजी कुप सहित विभिन्न कार्य पुर्ण हो चुके है उसके बाद भी इनकी मांप पुस्तिका नही भरी जा रही है ओर बिल कमीशन दिये उनके बिल भी आनलाईन चढाये नही जा रहे है। धरने को जिला प्रतिनिधि काहनिंग रावत, जिला उपाध्यक्ष प्रताप पटेल महामंत्री थानेश्वर पटेल, पुर्व प्रधान देवजी गरासिया, पुष्पेन्द्र अमलियार पुर्व अध्यक्ष लालसिंह वडखिया, सोहनलाल, लालचन्द्र, रमेश भगत, जयसिंह लबाना सहित पदाधिकारियो ने सम्बोघित किया। धरना मे कांग्रेस सरकार एव विकास अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी प्रतिनिधि दिनेश पडवाल एव कार्यवाहक विकास अधिकारी रमेश पटेल को ज्ञापन दिया गया।

बाइट 01 :- भीमाभाई ड़ामोर, पूर्व संसदीय सचिव
बाइट 02:- प्रताप पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.