बांसवाड़ा. 3 सितंबर को बेणेश्वर धाम में गृहमंत्री अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही परिवर्तन यात्रा में भी शामिल होंगे. इसी को लेकर उदयपुर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें संयोजक चुन्नीलाल गरासिया ने बताया कि गृहमंत्री हजारों लोगों की सभा को संबोधित करेंगे.
उन्होंने बताया कि वागड़ अंचल यानी बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत 3 सितंबर को होगी. आदिवासियों के तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम से परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी. चुन्नीलाल गरासिया ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे गृहमंत्री अमित शाह बेणेश्वर धाम पहुंचेंगे. सबसे पहले वे यहां पर जितने मंदिर हैं, वहां दर्शन करेंगे. उसके बाद पीठाधीश्वर अच्युतानंद महाराज से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वे बेणेश्वर धाम से साबला की यात्रा में स्वयं भी शामिल होंगे.
यह रहेगा यात्रा का रूट: गरासिया ने बताया कि परिवर्तन यात्रा बेणेश्वर धाम से साबला आसपुर होते हुए डूंगरपुर पहुंचेगी. सीमलवाडा में रात्रि विश्राम होगा. अगले दिन सुबह यात्रा सागवाड़ा होते हुए माही नदी पर पहुंचेगी. यहां से गढ़ी अगरपुरा होते हुए बागीदौरा पहुंचेगी. यहां से गणगढ़ तलाई पहुंचेगी, जहां एक आम सभा होगी. इसके बाद रात्रि विश्राम कुशलगढ़ में होगा. अगले दिन यात्रा बांसवाड़ा विधानसभा में प्रवेश करेगी. फिर शहर और इसके बाद घाटोल होते हुए प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो जाएगी. पहले 2 दिन की यात्रा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में निकाली जाएगी.