ETV Bharat / state

घाटोल विकास अधिकारी के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा, नहीं हटाया तो होगा आंदोलन

बांसवाड़ा की घाटोल पंचायत समिति के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर और भाजपा नेता के बीच विवाद को लेकर बीजेपी नेता ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर विकास अधिकारी को एपीओ नहीं किया गया तो मजबूरन उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा.

Controversy in Banswara, बांसवाड़ा न्यूज
घाटोल विकास अधिकारी के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोला
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 7:26 PM IST

बांसवाड़ा. जिले की घाटोल पंचायत समिति के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर और भाजपा नेता के बीच जारी विवाद जिला मुख्यालय तक पहुंच गया है. पार्टी ने ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर हरकेश मीणा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. साथ ही चेतावनी दी कि मीणा को एपीओ नहीं करने की स्थिति में पार्टी आंदोलन छेड़ने को मजबूर होगी.

घाटोल विकास अधिकारी के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोला

घाटोल में एक सरकारी कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने के मामले में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर मीणा और भाजपा के वरिष्ठ नेता ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र पंचाल के बीच गत दिनों विवाद हो गया था. इस मामले में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर मीणा द्वारा खमेरा पुलिस थाने में पंचाल के खिलाफ राजकार्य में बाधा और एट्रोसिटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दी थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पंचाल द्वारा उन्हें सार्वजनिक तौर पर जातिगत रूप से अपमानित किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोपहर बाद भारतीय जनता पार्टी के कई नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे. घाटोल एमएलए हरेंद्र निनामा, पूर्व मंत्री भवानी जोशी, पार्टी जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव, जिला महामंत्री लाल सिंह पाटीदार, पूंजीलाल लाल गायरी, पूर्व जिलाध्यक्ष भगवत पुरी, हकरू मईडा आदि बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जिला कलेक्टर के पास पहुंचे.

पढ़ें- BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से पूछे अहम सवाल

पार्टी नेताओं ने पंचाल के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराने की शिकायत करते हुए कहा कि क्योंकि यह आदिवासी इलाका है. ऐसे में यहां पर अधिकांश जनजाति अधिकारी ही लगे हैं. ऐसे में कोई भी व्यक्ति फरियाद लेकर अधिकारी के पास पहुंच सकता है. इस प्रकार किसके खिलाफ जातिगत अपमान का मामला दर्ज कराना से कोई भी व्यक्ति सरकारी ऑफिस में जाने की हिम्मत नहीं कर पाएगा.

पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मीणा को घाटोल से हटाने की मांग रखी. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि उनकी मांग से राज्य सरकार को अवगत करा दिया जाएगा. घाटोल विधायक निनामा ने पार्टी नेता पंचाल का बचाव करते हुए कहा कि विकास अधिकारी मीणा का व्यवहार ठीक नहीं है और पुलिस रिपोर्ट में लगाए गए आरोप झूठे हैं. विकास अधिकारी मीणा को तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए.

बांसवाड़ा. जिले की घाटोल पंचायत समिति के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर और भाजपा नेता के बीच जारी विवाद जिला मुख्यालय तक पहुंच गया है. पार्टी ने ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर हरकेश मीणा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. साथ ही चेतावनी दी कि मीणा को एपीओ नहीं करने की स्थिति में पार्टी आंदोलन छेड़ने को मजबूर होगी.

घाटोल विकास अधिकारी के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोला

घाटोल में एक सरकारी कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने के मामले में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर मीणा और भाजपा के वरिष्ठ नेता ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र पंचाल के बीच गत दिनों विवाद हो गया था. इस मामले में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर मीणा द्वारा खमेरा पुलिस थाने में पंचाल के खिलाफ राजकार्य में बाधा और एट्रोसिटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दी थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पंचाल द्वारा उन्हें सार्वजनिक तौर पर जातिगत रूप से अपमानित किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोपहर बाद भारतीय जनता पार्टी के कई नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे. घाटोल एमएलए हरेंद्र निनामा, पूर्व मंत्री भवानी जोशी, पार्टी जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव, जिला महामंत्री लाल सिंह पाटीदार, पूंजीलाल लाल गायरी, पूर्व जिलाध्यक्ष भगवत पुरी, हकरू मईडा आदि बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जिला कलेक्टर के पास पहुंचे.

पढ़ें- BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से पूछे अहम सवाल

पार्टी नेताओं ने पंचाल के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराने की शिकायत करते हुए कहा कि क्योंकि यह आदिवासी इलाका है. ऐसे में यहां पर अधिकांश जनजाति अधिकारी ही लगे हैं. ऐसे में कोई भी व्यक्ति फरियाद लेकर अधिकारी के पास पहुंच सकता है. इस प्रकार किसके खिलाफ जातिगत अपमान का मामला दर्ज कराना से कोई भी व्यक्ति सरकारी ऑफिस में जाने की हिम्मत नहीं कर पाएगा.

पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मीणा को घाटोल से हटाने की मांग रखी. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि उनकी मांग से राज्य सरकार को अवगत करा दिया जाएगा. घाटोल विधायक निनामा ने पार्टी नेता पंचाल का बचाव करते हुए कहा कि विकास अधिकारी मीणा का व्यवहार ठीक नहीं है और पुलिस रिपोर्ट में लगाए गए आरोप झूठे हैं. विकास अधिकारी मीणा को तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए.

Intro:बांसवाड़ा। घाटोल पंचायत समिति के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर और भाजपा नेता के बीच जारी विवाद जिला मुख्यालय तक पहुंच गया है। पार्टी ने ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर हरकेश मीणा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज यहां जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और चेतावनी दी कि मीणा को एपीओ नहीं करने की स्थिति में पार्टी आंदोलन छेड़ने को मजबूर होगी।


Body:घाटोल में एक सरकारी कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने के मामले में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर मीणा और भाजपा के वरिष्ठ नेता ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र पंचाल के बीच गत दिनों विवाद हो गया था। इस मामले में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर मीणा द्वारा खमेरा पुलिस थाने में पंचाल के खिलाफ राजकार्य में बाधा और एट्रोसिटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि पंचाल द्वारा उन्हें सार्वजनिक तौर पर जातिगत रूप से अपमानित किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आज दोपहर बाद भारतीय जनता पार्टी के कई नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे। घाटोल एमएलए हरेंद्र निनामा ,पूर्व मंत्री भवानी जोशी, पार्टी जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव, जिला महामंत्री लाल सिंह पाटीदार, पूंजीलाल लाल गायरी, पूर्व जिलाध्यक्ष भगवत पुरी, हकरू मईडा आदि बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जिला कलेक्टर के पास पहुंचे।


Conclusion:यहां पार्टी नेताओं ने पंचाल के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराने की शिकायत करते हुए कहा गया कि क्योंकि यह आदिवासी इलाका है ऐसे में यहां पर अधिकांश जनजाति अधिकारी ही लगे हैं। ऐसे में कोई भी व्यक्ति फरियाद लेकर अधिकारी के पास पहुंच सकता है। इस प्रकार किसके खिलाफ जातिगत अपमान का मामला दर्ज कराना से कोई भी व्यक्ति सरकारी ऑफिस जाने मैं जाने की हिम्मत नहीं कर पाएगा। पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मीणा को घाटोल से हटाने की मांग रखी। जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि उनकी मांग से राज्य सरकार को अवगत करा दिया जाएगा। घाटोल विधायक निनामा ने पार्टी नेता पंचाल का बचाव करते हुए कहां की विकास अधिकारी मीणा का व्यवहार ठीक नहीं है और पुलिस रिपोर्ट में लगाए गए आरोप झूठे हैं। विकास अधिकारी मीणा को तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए।

बाइट....... हरेंद्र निनामा विधायक घाटोल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.