ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : कोरोना जागरुकता के लिए निकाली बाइक रैली..सवारों ने नहीं लगाया हेलमेट - Bike rally against Corona

बांसवाड़ा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाइक रैली निकालकर जागरुकता का संदेश दिया गया. रैली के माध्यम से लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सीख दी गई. हालांकि इस दौरान कई बाइक सवार बिना हेलमेट के नजर आए.

बांसवाड़ा में निकाली बाइक रैली, Bike rally held in Banswara
बांसवाड़ा में कोरोना जागरुकता के लिए निकाली बाइक रैली
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 8:31 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से शहर में बाइक रैली निकाली गई. इस रैली के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया गया. रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हालांकि रैली में शामिल अधिकतर सवारों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था.

रैली के आगे जागरूकता संबंधी पोस्टर के साथ ऑटो रिक्शा चल रहे थे. रैली कलेक्ट्रेट से महात्मा गांधी अस्पताल चौराहा होते हुए मोहन कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड चौराहा प्रताप सर्कल कॉलेज रोड से कस्टम चौराहा पुराना बस स्टैंड गांधी मूर्ति और पाला रोड होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची.

पढ़ेंः ओवैसी की एंट्री की आहट के बाद स्ट्रेटजी में जुटी राजस्थान कांग्रेस, मुस्लिम अल्पसंख्यकों को ऐसे करेगी खुश

इसका आयोजन नगर परिषद स्काउट गाइड विभाग, खेल विभाग आपदा प्रबंधन टीम मातेश्वरी ग्रुप और रक्षा सूत्र फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से किया था. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में जागृति लाना और उनको वैक्सीन नहीं आने तक मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए प्रेरित करना है.

बांसवाड़ा. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से शहर में बाइक रैली निकाली गई. इस रैली के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया गया. रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हालांकि रैली में शामिल अधिकतर सवारों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था.

रैली के आगे जागरूकता संबंधी पोस्टर के साथ ऑटो रिक्शा चल रहे थे. रैली कलेक्ट्रेट से महात्मा गांधी अस्पताल चौराहा होते हुए मोहन कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड चौराहा प्रताप सर्कल कॉलेज रोड से कस्टम चौराहा पुराना बस स्टैंड गांधी मूर्ति और पाला रोड होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची.

पढ़ेंः ओवैसी की एंट्री की आहट के बाद स्ट्रेटजी में जुटी राजस्थान कांग्रेस, मुस्लिम अल्पसंख्यकों को ऐसे करेगी खुश

इसका आयोजन नगर परिषद स्काउट गाइड विभाग, खेल विभाग आपदा प्रबंधन टीम मातेश्वरी ग्रुप और रक्षा सूत्र फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से किया था. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में जागृति लाना और उनको वैक्सीन नहीं आने तक मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए प्रेरित करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.