बांसवाड़ा. जिले में छात्रसंघ चुनाव में अब तक के सभी कयास पूरी तरह विफल हो गए हैं. जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय गोविंद गुरु में पहली बार भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने अपना परचम लहराया है और चारों सीटों पर विजय हासिल की (Bhil Pradesh Vidyarthi Morcha won in Banswara) है. सबसे खास बात है कि गत वर्ष के विजेता एबीवीपी को एक भी सीट नहीं मिली, तो एनएसयूआई खाता भी नहीं खोल पाई. जबकि एनएसयूआई और एसटी एससी छात्र संगठन के संयुक्त प्रत्याशी को जिताने के लिए जिले के दो मंत्रियों ने पूरा दम लगाया था.
डूंगरपुर रोड स्थित गोविंद गुरु कॉलेज में सुबह तय समय पर काउंटिंग शुरू हो गई. यहां पर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने जीत दर्ज की है. अध्यक्ष पद पर देवेंद्र, उपाध्यक्ष पद पर राजीव निनामा और संयुक्त सचिव पद पर दशरथ डिंडोर ने जीत दर्ज की है. वहीं महासचिव पद पर सागर चरपोटा ने कब्जा जमाया है. जैसे ही इन नामों की घोषणा कॉलेज से की गई, उसी समय से कॉलेज के बाहर इकट्ठे सैकड़ों छात्रों में गुस्सा देखने के लिए मिला. इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और तमाम छात्रों को मौके से हटाया गया. उन्हें वापस उनके घरों के लिए भेजा जा रहा है. बताते चलें गोविंद कि गोविंद गुरु कॉलेज में 5572 छात्र है, जिसमें से करीब 3300 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
पढ़ें: छात्र संघ चुनाव मतगणना Live Update, दौसा पीजी कॉलेज से निर्दलीय संजय सिंह गुर्जर जीते
हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई ने चारों सीटों पर किया कब्जा: बांसवाड़ा शहर के हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई ने अपना परचम लहराया है. कॉलेज प्राचार्य के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर प्रसन्नता गरासिया ने जीत हासिल की है. गरासिया ने 493 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 245 मतों से हराया है. उपाध्यक्ष पद पर मनीषा कुमारी और महासचिव हनी कंसारा बनी हैं. वहीं संयुक्त महासचिव के रूप में नीना ने जीत दर्ज की है. जैसे ही पूरे पैनल के विजेता होने की जानकारी हुई तो कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और कॉलेज के बाहर ही प्रदर्शन कर जुलूस निकाला गया है.
पढ़ें: छात्र संघ चुनाव 2022, SFI प्रत्याशी ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप, वैभव गहलोत का लिया नाम
कुशलगढ़ में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा को मिला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद: कुशलगढ़ के मामा बालेश्वर दयाल पीजी कॉलेज में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद जीत दर्ज की. कॉलेज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि अध्यक्ष मनीष मुनिया को विजयी घोषित किया गया, उन्हें 522 वोट मिले थे. जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी को 483 वोट मिले. इस तरह उन्होंने 38 वोट से जीत दर्ज की है. उपाध्यक्ष पद पर सुषमा राणा ने जीत दर्ज की है. उन्हें 506 वोट मिले हैं. महासचिव पद पर विजयी रहे विकेश कटारा को 506 वोट मिले हैं. संयुक्त सचिव रक्षा महिला को 507 वोट मिले हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 16 वोट से हराया है.
पढ़ें: JNVU Vote Counting, रात 1 बजे खत्म हुआ धरना, पुलिस ने निष्पक्षता का दिया आश्वासन
भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने सज्जनगढ़ कॉलेज में फहराया परचम: सज्जनगढ़ के राजकीय महाविद्यालय में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के चारों सदस्यों ने जीतकर अपना परचम लहराया (Bhil Pradesh Vidyarthi Morcha won in Sajjan Garh) है. कॉलेज प्राचार्य के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर 163 वोट लेकर राहुल विजयी रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 73 वोट से हराया है. जबकि उपाध्यक्ष पद पर राजेश गरासिया जीते. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 50 वोट से पराजित कर कुल 133 मत हासिल किए. वहीं महासचिव पद पर जितेश कटारा को जीत मिली. उन्होंने 74 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराया. उन्हें कुल 155 वोट हासिल किए. जबकि संयुक्त सचिव पद पर प्रियंका ने 148 वोट के साथ जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 66 वोट से हराया है.