ETV Bharat / state

शादी के बाद झगड़ा और फिर बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

बांसवाड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसमें कुछ लोग बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में शिकायत दर्ज (Baratis beaten after marriage in Banswara) कराई गई.

Baratis beaten after marriage in Banswara
Baratis beaten after marriage in Banswara
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 6:01 PM IST

बारातियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा

बांसवाड़ा. जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में एक बारात में अचानक झगड़ा हो गया. इसके बाद नाराज ग्रमीणों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया गया कि यह वाकया करीब 10 दिन पहले का है. वहीं, शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पूरे मामले को लेकर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए एएसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि इस हमले में कई लोगों को चोट भी आई है.

आनंदपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में आए बारातियों को खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से 6 आरोपियों को नामजद किया गया है. घटना 22 मई की शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें - अलवर में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

एएसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि क्षेत्र के ढनकु ग्राम निवासी लक्ष्मण पुत्र फुलजी की ओर से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक गांव के ही रहने वाले उमेश पुत्र मोतिलाल की बारात रतनपुरा गांव में मणीलाल पुत्र नाथू के घर आई थी. आरोपी मणीलाल की बेटी सुशिला और उमेश की शादी की सभी रस्में पूरी हो चुकी थी. इसके बाद दुल्हन के पिता मणीलाल पुत्र नाथू समेत निलेश पुत्र प्रभु, सुभाष पुत्र गोतम, पुष्पेन्द्र पुत्र मणीलाल, अल्पेश पुत्र मणीलाल, दिनेश पुत्र परतु समेत करीब 20-25 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया.

आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूसों और पत्थरों से बारातियों की पिटाई की. इसमें उनके परिवार के अमृत, भूरालाल, अटल, विपीन, अनिता, रमेश और अन्य लोग चोटिल हो गए. पीड़ित के मुताबिक आरोपी आगे भी किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं. वहीं, मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो घटना के दो वीडियो बनाए गए हैं, जिसे वायरल कर दिया गया है. इसके बाद दबाव में आई पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना में पुलिस ने कुल 6 लोगों को आरोपी बनाया है.

बारातियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा

बांसवाड़ा. जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में एक बारात में अचानक झगड़ा हो गया. इसके बाद नाराज ग्रमीणों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया गया कि यह वाकया करीब 10 दिन पहले का है. वहीं, शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पूरे मामले को लेकर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए एएसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि इस हमले में कई लोगों को चोट भी आई है.

आनंदपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में आए बारातियों को खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से 6 आरोपियों को नामजद किया गया है. घटना 22 मई की शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें - अलवर में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

एएसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि क्षेत्र के ढनकु ग्राम निवासी लक्ष्मण पुत्र फुलजी की ओर से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक गांव के ही रहने वाले उमेश पुत्र मोतिलाल की बारात रतनपुरा गांव में मणीलाल पुत्र नाथू के घर आई थी. आरोपी मणीलाल की बेटी सुशिला और उमेश की शादी की सभी रस्में पूरी हो चुकी थी. इसके बाद दुल्हन के पिता मणीलाल पुत्र नाथू समेत निलेश पुत्र प्रभु, सुभाष पुत्र गोतम, पुष्पेन्द्र पुत्र मणीलाल, अल्पेश पुत्र मणीलाल, दिनेश पुत्र परतु समेत करीब 20-25 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया.

आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूसों और पत्थरों से बारातियों की पिटाई की. इसमें उनके परिवार के अमृत, भूरालाल, अटल, विपीन, अनिता, रमेश और अन्य लोग चोटिल हो गए. पीड़ित के मुताबिक आरोपी आगे भी किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं. वहीं, मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो घटना के दो वीडियो बनाए गए हैं, जिसे वायरल कर दिया गया है. इसके बाद दबाव में आई पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना में पुलिस ने कुल 6 लोगों को आरोपी बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.