बांसवाड़ा. जिले की बागीदौरा विधानसभा सीट से महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने जीत की हैट्रिक लगाई है. उन्होंने 1 लाख 1 हजार 742 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 41355 वोट से हराया. सबसे खास बात यह रही कि यहां भाजपा तीसरे स्थान पर रही. वहीं, सुबह से जब से काउंटिंग शुरू हुई थी, तभी से मालवीया ने लगातार आगे बने रहे और आखिरकार बड़ी मार्जिन से जीत दर्ज किए. वहीं, मालवीया की जीत के बाद उनकी पत्नी रेशम मालवीया ने कॉलेज ग्राउंड के बाहर परंपरागत नृत्य कर जीत की खुशी का इजहार किया.
कांग्रेस में सीडब्ल्यूसी मेंबर मालवीया ने भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी जय किशन पटेल को पराजित किया. पटेल को 60387 वोट मिले, जबकि यहां भाजपा तीसरे नंबर पर रही और भाजपा प्रत्याशी को 45140 वोट मिले. ऐसे में मालवीया ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. सबसे खास बात यह रही कि शुरू से ही मालवीया बढ़त बनाए हुए थे और अंत में जीत दर्ज की. वहीं, जीत के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मालवीया ने कहा कि उन्हें पार्टी ने जयपुर बुलाया है. ऐसे में वो जयपुर जा रहे हैं. आगे जो भी निर्णय होगा, वो उससे क्षेत्र की जनता को अवगत कराएंगे.
इसे भी पढ़ें - Jaipur, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : सीएम गहलोत बोले- आए चौंकाने वाले नतीजे, हमें नहीं थी इसकी उम्मीद
जीत-हार अलग है, विधानसभा में सब गले मिलेंगे : महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है. मेरी विधानसभा में 96 में से 80 सरपंच मेरी पार्टी के हैं. इसके अलावा तीन प्रधान है. साथ ही कई जिला प्रमुख हैं. ऐसे में मेरे पास इतनी लंबी चौड़ी टीम है कि मेरे हारने का सवाल ही पैदा नहीं होता. उन्होंने कहा कि आज विधानसभा चुनाव जीते हैं कल से फिर आगामी तैयारियों में जुड़ जाएंगे.