बांसवाड़ा. बांसवाड़ा विधानसभा सीट से तीसरी बार अर्जुन सिंह बामनिया ने चुनावी जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह बामनिया और भाजपा प्रत्याशी के बीच में यहां पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. अर्जुन सिंह बामनिया कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री रहे हैं. उनको 93017 वोट मिले हैं. जब भाजपा प्रत्याशी धन सिंह रावत को 91617 वोट मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार हेमंत राणा को 34666 वोट मिले हैं.
वर्तमान कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री और बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने एक बार फिर से जीत दर्ज की है. उनकी जीत का अंतर 1400 वोट का रहा है. इतना कम मार्जिन होने के कारण भाजपा ने रिकाउंटिंग की मांग की. जिसे निर्वाचन आयोग ने स्वीकार कर लिया और फिलहाल रिकाउंटिंग की जा रही है. बामनिया की जीत के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और सभी जश्न में झूम रहे हैं.
बांसवाड़ा शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खुशी मनाते बामनिया ने कहा कि यह बांसवाड़ा की जनता का प्यार है, जिसने मुझे जीताया है. बांसवाड़ा विधानसभा में 227674 वोटर हैं, जिसमें से बामनिया को 93017 वोट मिले हैं. जीत के बाद अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि बांसवाड़ा की जनता का दिल से आभार है. जो जनता ने कहा और जो प्यार मुझे दिया है, निश्चित रूप से आने 5 साल तक उसका कण-कण पाई-पाई चुकाई जाएगी. किसी भी हाल में जनता को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा. हम पूरा प्रयास करेंगे कि हर हाल में जनता के काम आ सकें.