बांसवाड़ा. शहर में पुलिस के द्वारा नित नए काम किए जा रहे हैं जिससे कि लॉकडाउन की पालना और ज्यादा भली-भांति हो सके. सोमवार को पुलिस ने पाला पुल और आसपास के क्षेत्र में लगने वाली सब्जी मंडी को पूरी तरह खत्म कर दिया है. इस लॉकडाउन में यह पहला मौका है, जब पाला सब्जी मंडी को पूरी तरह बंद कर दिया है.
इससे पहले पुलिस ने मशक्कत कर पाला पुल पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटा दिया था. ऐसे में सब्जी विक्रेता आसपास की गलियों और पुल के दूसरी साइड जाकर बैठ गए थे. इस कारण से यहां पर सुबह के 11:00 बजे तक अच्छी खासी भीड़ रहती थी. लोग अत्यधिक परेशान रहते थे. शहर कोतवाल मोतीलाल सारण आज एक्शन में आए और उन्होंने स्वयं सुबह सबसे पहले यहां आसपास के क्षेत्र में पूरी तरह मुनादी की और उसके बाद सब्जी विक्रेताओं को यहां से हटा दिया. इसके साथ ही पाबंद किया गया है कि यदि फिर से किसी ने यहां पर सब्जी बेची तो उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा या फिर 151 में गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पाला पुल सब्जी मंडी को पूरी तरह खत्म कर दिया है तो शहर में आने वाली एक बड़ी भीड़ पर अपने आप ही काबू पा लिया जाएगाा। क्योंकि यहां आस-पास में लगभग 100 से भी ज्यादा सब्जी विक्रेता बैठते हैं। अगर यह शहर में अन्य जगह या गली-गली घूमेंगे तो निश्चित रूप से यहां तक लोगों की भीड़ पहुंचेगी ही नहीं।