ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर बांसवाड़ा पुलिस सख्त, पाला पुल सब्जी मंडी को कराया खाली - बांसवाड़ा पाला पुल सब्जी मंडी

बांसवाड़ा की पाला पुल सब्जी मंडी को पहली बार कोतवाली पुलिस ने पूरी तरह खाली करा लिया है. यहां तक के आसपास के क्षेत्र में भी अब मंडी नहीं लगने दी जा रही है. इसके लिए शहर कोतवाल मोतीराम सारण ने सोमवार सुबह ही मुनादी कराई और 9:30 से 10:00 के बीच में मंडी को जबरन खाली कराया है.

Pala bridge sabji mandi close, Banswara Pala bridge sabji mandi
कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर बांसवाड़ा पुलिस सख्त
author img

By

Published : May 24, 2021, 1:57 PM IST

बांसवाड़ा. शहर में पुलिस के द्वारा नित नए काम किए जा रहे हैं जिससे कि लॉकडाउन की पालना और ज्यादा भली-भांति हो सके. सोमवार को पुलिस ने पाला पुल और आसपास के क्षेत्र में लगने वाली सब्जी मंडी को पूरी तरह खत्म कर दिया है. इस लॉकडाउन में यह पहला मौका है, जब पाला सब्जी मंडी को पूरी तरह बंद कर दिया है.

पाला पुल सब्जी मंडी को कराया खाली

इससे पहले पुलिस ने मशक्कत कर पाला पुल पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटा दिया था. ऐसे में सब्जी विक्रेता आसपास की गलियों और पुल के दूसरी साइड जाकर बैठ गए थे. इस कारण से यहां पर सुबह के 11:00 बजे तक अच्छी खासी भीड़ रहती थी. लोग अत्यधिक परेशान रहते थे. शहर कोतवाल मोतीलाल सारण आज एक्शन में आए और उन्होंने स्वयं सुबह सबसे पहले यहां आसपास के क्षेत्र में पूरी तरह मुनादी की और उसके बाद सब्जी विक्रेताओं को यहां से हटा दिया. इसके साथ ही पाबंद किया गया है कि यदि फिर से किसी ने यहां पर सब्जी बेची तो उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा या फिर 151 में गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें- मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी: बांसवाड़ा के सेनवासा गांव में ग्रामीणों का सख्त लॉकडाउन, किराना और दूध की दुकान तक नहीं खुलती

पाला पुल सब्जी मंडी को पूरी तरह खत्म कर दिया है तो शहर में आने वाली एक बड़ी भीड़ पर अपने आप ही काबू पा लिया जाएगाा। क्योंकि यहां आस-पास में लगभग 100 से भी ज्यादा सब्जी विक्रेता बैठते हैं। अगर यह शहर में अन्य जगह या गली-गली घूमेंगे तो निश्चित रूप से यहां तक लोगों की भीड़ पहुंचेगी ही नहीं।

बांसवाड़ा. शहर में पुलिस के द्वारा नित नए काम किए जा रहे हैं जिससे कि लॉकडाउन की पालना और ज्यादा भली-भांति हो सके. सोमवार को पुलिस ने पाला पुल और आसपास के क्षेत्र में लगने वाली सब्जी मंडी को पूरी तरह खत्म कर दिया है. इस लॉकडाउन में यह पहला मौका है, जब पाला सब्जी मंडी को पूरी तरह बंद कर दिया है.

पाला पुल सब्जी मंडी को कराया खाली

इससे पहले पुलिस ने मशक्कत कर पाला पुल पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटा दिया था. ऐसे में सब्जी विक्रेता आसपास की गलियों और पुल के दूसरी साइड जाकर बैठ गए थे. इस कारण से यहां पर सुबह के 11:00 बजे तक अच्छी खासी भीड़ रहती थी. लोग अत्यधिक परेशान रहते थे. शहर कोतवाल मोतीलाल सारण आज एक्शन में आए और उन्होंने स्वयं सुबह सबसे पहले यहां आसपास के क्षेत्र में पूरी तरह मुनादी की और उसके बाद सब्जी विक्रेताओं को यहां से हटा दिया. इसके साथ ही पाबंद किया गया है कि यदि फिर से किसी ने यहां पर सब्जी बेची तो उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा या फिर 151 में गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें- मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी: बांसवाड़ा के सेनवासा गांव में ग्रामीणों का सख्त लॉकडाउन, किराना और दूध की दुकान तक नहीं खुलती

पाला पुल सब्जी मंडी को पूरी तरह खत्म कर दिया है तो शहर में आने वाली एक बड़ी भीड़ पर अपने आप ही काबू पा लिया जाएगाा। क्योंकि यहां आस-पास में लगभग 100 से भी ज्यादा सब्जी विक्रेता बैठते हैं। अगर यह शहर में अन्य जगह या गली-गली घूमेंगे तो निश्चित रूप से यहां तक लोगों की भीड़ पहुंचेगी ही नहीं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.