बांसवाड़ा. शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात कई जगह छापेमारी कर 13 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें कुछ आदतन अपराधी तो कुछ जुआ-सट्टा खेलने वाले हैं. अभी भी शराब के अड्डों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही जारी है.
बांसवाड़ा शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि शहर में अपराधों को रोकने और त्योहारों पर शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए आज रात कार्रवाई करने का कार्यक्रम तय किया गया. शनिवार शाम 7:30 बजे बाद टीमों को रवाना किया गया. शुरुआत के 1 घंटे में ही कुल 13 लोगों को अलग-अलग टीमों ने पकड़ा. इनमें से कुछ आदतन अपराधी हैं तो कुछ जुआ-सट्टा खेलने वाले हैं. कुछ को संदिग्ध परिस्थितियों में भी गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- अजमेर : गांव में बाड़े के कब्जे को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-सरिये..14 लोग घायल
शराब के अड्डों पर देर रात तक जारी रहेगी कार्रवाई
डीएसपी गजेंद्र सिंह राव ने बताया कि शहर कोतवाल को आदेश दिए गए हैं कि शनिवार रात में देर रात तक अवैध शराब के अड्डों पर लगातार दबिश दी जाए. इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में 4 टीमों को रवाना किया गया है. सभी टीमों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं और इस तरह की कार्रवाई आने वाले कई दिनों तक त्योहारों में चलती रहेगी.