बांसवाड़ा. 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी को मध्यप्रदेश के सीहोर से हिरासत में लिया गया. इस मामले में 2 जून 2018 को बांसवाड़ा शहर के खटवाड़ा निवासी दिलनवाज खान ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें बताया गया था कि बोसनेस प्रमोटर्स इंडिया लिमिटेड ने लोक लुभावन वादे किए गए थे. जिसके झांसे में पीड़ित आ गया और उसने कंपनी में 22 लाख रुपए का निवेश किया.
आरोपियों ने साल 2014 में इस कंपनी को बंद कर दिया और भूमिगत (Underground) हो गए. इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर राजेंद्र सक्सेना और एक अन्य युवक राहुल सक्सेना को आरोपी बनाया गया था. एक आरोपी बांसवाड़ा निवासी न्याज मोहम्मद को 19 मार्च 2019 को गिरफ्तार किया गया था. अब पुलिस ने मध्यप्रदेश के भोपाल से मुख्य आरोपी राजेंद्र सक्सेना को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गंगा आश्रम सीहोर से हिरासत में लिया गया.
शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने एसपी कविंद्र सिंह सागर से मिले निर्देश के बाद 3 टीम बनाकर मध्यप्रदेश भेजी थी. टीम सीहोर, भोपाल और उज्जैन भेजी गई थी. राज तालाब प्रभारी एएसआई सरदार सिंह की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. उनके साथ दो अन्य कांस्टेबल जगमोहन सिंह और मुकेश शामिल थे.